Sheikh Hasina Latest News : शेख हसीना कब तक रुकेंगी भारत में? पूर्व प्रधानमंत्री के अगले कदम पर टिकी सभी की नजरें
Sheikh Hasina Latest News : शेख हसीना के अगले कुछ दिनों तक भारत से बाहर जाने की संभावना नहीं है, क्योंकि उनकी आगामी यात्रा को लेकर बाधा आ
Sheikh Hasina Latest News
नई दिल्ली : Sheikh Hasina Latest News : बांग्लादेश में सोमवार को तख्तापलट हो गया और शेख हसीना प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर निकल गई। शेख हसीना फ़िलहाल भारत में हैं। बांग्लादेश में छात्रों के हिंसक प्रदर्शनों के बाद फैली अशांति और तख्ता पलट के चलते पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 अगस्त को भारत पहुंची। शेख हसीना के अगले कुछ दिनों तक भारत से बाहर जाने की संभावना नहीं है, क्योंकि उनकी आगामी यात्रा को लेकर बाधा आ गई है। मिली जानकारी के अनुसार शेख हसीना यूके जाना चाहती हैं, लेकिन अभी तक कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है।
शेख हसीना के लंदन जाने की योजना अटकी
Sheikh Hasina Latest News : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के लंदन जाने की योजना कुछ ‘‘अनिश्चितताओं’’ के कारण अटक गई है और अगले कुछ दिनों तक उनके भारत से बाहर जाने की संभावना नहीं है। हालांकि, भारत ने साफ कर दिया है कि शेख हसीना लंबे समय तक भारत में नहीं रह सकतीं हैं।
सूत्रों ने कहा कि हसीना की यात्रा योजनाओं में कुछ अड़चन आ गई हैं और वह अगले कुछ दिनों तक ही भारत में रह सकती हैं। उन्होंने स्थिति को गतिशील भी बताया और कहा कि इस मामले में कोई निश्चित रास्ता या स्पष्टता नहीं है।
मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि, हसीना ने भारत को अपने संभावित भावी कदमों के बारे में जानकारी दे दी है। यह भी पता चला है कि हसीना के परिवार के सदस्य फिनलैंड में भी हैं और इसीलिए उन्होंने उत्तरी यूरोपीय देश जाने पर भी विचार किया है।
कड़ी सुरक्षा के बीच अज्ञात स्थान पर है शेख हसीना
Sheikh Hasina Latest News : बता दें कि, प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद सोमवार को हिंडन एयरबेस पर पहुंचीं हसीना को एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया और उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। सूत्रों ने बताया कि हसीना अपनी बहन रेहाना के साथ अस्थायी शरण के लिए भारत से लंदन जाने वाली थीं, लेकिन अब वह अन्य विकल्पों पर विचार कर रही हैं, क्योंकि ब्रिटेन सरकार ने संकेत दिया है कि उन्हें उनके देश में हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर किसी भी संभावित जांच के खिलाफ ब्रिटेन में कानूनी सुरक्षा नहीं मिल सकती है।
सूत्रों ने बताया कि अवामी लीग की नेता हसीना ने भारत के रास्ते लंदन जाने की योजना बनाई थी और उनके सहयोगियों ने हिंडन पहुंचने से पहले भारतीय अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया था। हसीना ने लंदन जाने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि रेहाना की बेटी ट्यूलिप सिद्दीक ब्रिटिश संसद की सदस्य हैं। ट्यूलिप वित्त मंत्रालय में आर्थिक सचिव हैं और हैम्पस्टेड और हाईगेट से लेबर पार्टी की सांसद हैं।
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने सोमवार को लंदन में एक बयान में कहा कि बांग्लादेश ने पिछले कुछ हफ्तों में अभूतपूर्व स्तर की हिंसा और जान-माल की दुखद हानि देखी है और देश के लोग ‘‘घटनाओं की संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में पूर्ण और स्वतंत्र जांच के हकदार हैं।’’

Facebook



