भाजपा के कितने नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग ने छापेमारी की: रामा राव

भाजपा के कितने नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग ने छापेमारी की: रामा राव

  •  
  • Publish Date - June 11, 2022 / 04:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

हैदराबाद, 11 जून (भाषा) तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने शनिवार को पूछा कि बीते आठ वर्ष में केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के दौरान भाजपा के कितने नेताओं और उनके करीबियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और सीबीआई ने छापेमारी की।

उन्होंने ट्वीट किया, ”बीते आठ वर्ष में प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और सीबीआई ने भाजपा के कितने नेताओं और उनके करीबियों के खिलाफ छापेमारी की। क्या सब के सब भाजपा वाले सत्यवादी हरिशचंद्र के रिश्तेदार हैं?”

तेलंगाना में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं , जिसके चलते टीआरएस और भाजपा के बीच कई महीनों से जुबानीजंग चल रही है।

भाषा जोहेब नेत्रपाल प्रशांत

प्रशांत