India General Elections 2024: इस सियासी चाणक्य का बड़ा दावा.. 5 चरणों में ही BJP को मिल चुकी है 310 सीटें, कांग्रेस को 40 भी नहीं..
ख़त्म होते इस चुनाव से पहले राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले देश के गृहमंत्री अमित शाह का बयान सामने आया हैं। उन्होंने भाजपा को मिलने वाली कुल सीटों की भविष्यवाणी की है।
How many Lok Sabha seats will BJP win in this election seat predictions india general election 2024
सिद्धार्थनगर: देशभर में लोक सभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं जबकि छठे चरण के लिए 25 मई को मतदान होगा। इस तरह लोकसभा चुनाव के अंतिम दो चरणों का चुनाव बाकी है। (How many Lok Sabha seats will BJP win in this election?) छठे और सातवें चरण में 57-57 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। छठे चरण की 57 सीटों से 869 उम्मीदवार मैदान में हैं तो वहीं सातवें और अंतिम चरण में 904 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।
वही ख़त्म होते इस चुनाव से पहले राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले देश के गृहमंत्री अमित शाह का बयान सामने आया हैं। उन्होंने भाजपा को मिलने वाली कुल सीटों की भविष्यवाणी की है।
दरअसल उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘इस चुनाव में इंडिया गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है। 5 चरण चुनाव में मोदी जी 310 पार कर गए हैं। BJP एक बार फिर सरकार बना रही है। (How many Lok Sabha seats will BJP win in this election?) कांग्रेस को इस बार 40 सीटें भी नहीं मिलने वाली हैं। अखिलेश यादव को 4 सीट भी नसीब नहीं होगी। विपक्ष के पास PM उम्मीदवार भी नहीं है। विपक्षी गठबंधन देश का भला नहीं कर सकता।’

Facebook



