अब WhatsApp से बुक हो सकेगा मेट्रो का टिकट, लम्बी लाइन में लगने का झंझट ख़त्म, जानें कैसे होगी बुकिंग

how to book metro ticket through whatsapp अब WhatsApp से बुक हो सकेगा मेट्रो का टिकट, लम्बी लाइन में लगने का झंझट ख़त्म, जानें कैसे होगी बुकिंग

अब WhatsApp से बुक हो सकेगा मेट्रो का टिकट, लम्बी लाइन में लगने का झंझट ख़त्म, जानें कैसे होगी बुकिंग

how to book metro ticket through whatsapp

Modified Date: May 31, 2023 / 06:58 am IST
Published Date: May 31, 2023 6:58 am IST

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो ट्रेन द्वारा यात्रा के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने वॉट्सऐप-बेस्ड टिकटिंग सर्विस शुरू की है, (how to book metro ticket through whatsapp) जिसकी मदद से यात्री वॉट्सऐप चैटबॉट का उपयोग करके एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में यात्रा कर सकेंगे।

यह टिकटिंग सिस्टम क्यूआर कोड के जरिए ई-टिकट जनरेट करता है। इस सुविधा से न केवल समय की बचत होगी बल्कि यात्रियों को लंबी कतारों में खड़े होने से भी निजात मिलेगी।डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ। विकास कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ आज इस सुविधा का शुभारंभ किया।

IPL जीतने के बाद पत्नी रिवाबा ने छुए पति रविंद्र जडेजा के पैर, आप भी देखें यह शानदार वीडियों

 ⁠

इस नए फीचर के साथ टिकट बुक करने के लिए अपने फ़ोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट में DMRC का आधिकारिक WhatsApp नंबर 9650855800 जोड़ें। वैकल्पिक रूप से, आप चैटबॉट क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं जो सभी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन टिकट और कस्टमर सर्विस डेस्क पर प्रदर्शित होता है। (how to book metro ticket through whatsapp) वॉट्सऐप के जरिए 9650855800 पर नए जोड़े गए संपर्क को “हाय” लिखकर भेजें।

इसके बाद सूची से अपनी पसंदीदा पसंद का चयन करें। फिर टिकट खरीदें, अंतिम यात्रा टिकट, या टिकट पुनः प्राप्त करें का विकल्प चुनें।इसके बाद सोर्स स्टेशन और डेस्टिनेशन सिलेक्ट करे और तय करें कि आप कितने टिकट खरीदेंगे।

BJP कार्यकर्ता की वजह से चेन्नई ने जीता IPL, इस भाजपा नेता के दावे सुनकर आप भी पीट लेंगे माथा

फिर इंटीग्रेटेड पेमेंट गेटवे का उपयोग करके क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई का इस्तेमाल करके सुरक्षित रूप से भुगतान करें।इसके बाद आपको वॉट्सऐप चैट में क्यूआर कोड टिकट मिलेगा। उपयुक्त एएफसी गेट स्कैनर पर अपने स्मार्टफोन पर क्यूआर कोड स्कैन करके यात्रा करें।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown