9 Years Of Modi Government: रायपुर। आज से पीएम मोदी के कार्यकाल के नौ साल पूरे हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता में आए 9 साल हो चुके हैं। 26 मई 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की कमान संभाली थी। 2014 में मोदी लहर पर सवार होकर बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया था। वहीं, 2019 में आई मोदी सुनामी में विपक्षी दलों के कई पुराने दरख्त तक उखड़ गए थे। पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर बीजेपी ने 303 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी।
read more: गोलीकांड बरसी के दिन प्रदेश कांग्रेस करने जा रही महासम्मेलन, पूर्व सीएम होंगे शामिल
9 years of pm modi : 2014 में सत्ता के केंद्र में स्थापित हुई मोदी सरकार ने इस दौरान कई बड़े फैसले लिए। आम जनता को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं से लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर में बड़े निवेश समेत कई निर्णयों ने मोदी सरकार की स्वीकार्यता को बढ़ाया। इन 9 सालों में भारत ने कई पड़ाव तय किए हैं।
read more: संरा अधिकारियों ने शांतिरक्षकों के सम्मान में स्मारक दीवार बनाने की भारत की पहल का समर्थन किया
9 years of pm modi: इस मौके पर आईबीसी24 एक पोल के द्वारा आम जनता की राय जानना चाह रहा कि के पीएम मोदी के कार्यकाल को कैसे देखते हैं। इस पोल में आप भी हिस्सा लें और अपना मत दें कि पीएम मोदी के नौ साल आपकी नजरों में कैसे रहे। हम आपके पोल को रात 9 बजे आईबीसी24 न्यूज में दिखाएंगे।
आप अपना मत आईबीसी24 के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर और फेसबुक में जाकर दे सकते हैं। इस खबर में हम आपको लिंक यहां दे रहे हैं।
मोदी के 9 साल के कार्यकाल को कैसे देखते हैं?
#9YearsOfPMModi | #NarendraModi | #ModiGovt | #BJP | #PMModi | #Delhi | #BJP4CG |
— IBC24 News (@IBC24News) May 26, 2023