#SarkaronIBC24: 24 की बारी..BJP-Congress की क्या तैयारी! मोदी की गारंटी के सहारे 11 सीटें जीतने का दावा कर रही बीजेपी को कांग्रेस कैसे रोकेगी?
#SarkaronIBC24: 24 की बारी..BJP-Congress की क्या तैयारी! मोदी की गारंटी के सहारे 11 सीटें जीतने का दावा कर रही बीजेपी को कांग्रेस कैसे रोकेगी?
रायपुर: #SarkaronIBC24 मध्यप्रदेश में भले कांग्रेस में उठापटक मची हो लेकिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरु कर दी है। हालांकि विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद तैयारियों में जो धार दिखनी चाहिए, वो नजर नहीं आ रही। ऐसे में मोदी की गारंटी के सहारे सभी 11 सीटें जीतने का दावा कर रही बीजेपी को कांग्रेस कैसे रोकेगी। ये बड़ा सवाल है। उससे भी बड़ा सवाल ये कि क्या 2019 की 2 सीट बरकरार रख पाएगी।
#SarkaronIBC24 विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी अब लोकसभा की सभी 11 की 11 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है..जिसे हासिल करने बीजेपी पूरी तरह कमर कस चुकी है। दिल्ली में दो दिन के राष्ट्रीय अधिवेशन में राज्य की ईकाईयों को टारगेट दे दिया गया है। जिसे धऱातल पर उतारने और आगेकी चुनावी तैयारियों को धार देने केंद्रीय अमित शाह 22 फरवरी को छत्तीसगढ़ दौरे आ रहे हैं। वहीं 8 मार्च को पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है।
यानी मिशन-11 के लिए बीजेपी की रणनीति साफ है कि वो किसी भी तरह से कांग्रेस को हल्के में नहीं लेगी। दूसरी तरफ कांग्रेस चुनाव को लेकर अभी भी टॉप गियर नहीं पकड़ पा रही।विधानसभा चुनाव में हारे कई सीनियर लीडर्स लोकसभा चुनाव लड़ने के मूड में नहीं दिख रहे। हालांकि पीसीसी चीफ दीपक बैज का दावा है कि जल्द ही केंद्रिय चुनाव समिति की बैठक में कुछ नामों की घोषणा हो सकती है। वहीं छग में अनुभवी के साथ साथ नए चेहरे को ज्यादा मौका दिया जाएगा।
2018 विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत और सरकार बनाने के बाद भी कांग्रेस छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा में से सिर्फ 2 सीट जीत पाई थी। पांच साल बाद बदले समीकरण में जब बीजेपी पूरी ताकत, और मोदी की गारंटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। तब सवाल यही है कि क्या वो 2019 की 2 सीट बरकरार रख पाएगी। या बीजेपी अपने सौ फीसदी सीटो के दावे पर खरा उतरेगी।

Facebook



