Aap Ki Baat: गम और गुस्से का उबाल..देश के दिल में कई सवाल, पहलगाम का बदला कैसे लेंगे? देखिए पूरी रिपोर्ट
Pahalgam Terror Attack: गम और गुस्से का उबाल..देश के दिल में कई सवाल, पहलगाम का बदला कैसे लेंगे? देखिए पूरी रिपोर्ट
Pahalgam Terror Attack | Photo Credit: IBC24
- 28 निर्दोष नागरिकों की मौत ने पूरे देश को गम और गुस्से में डुबो दिया है।
- आतंकी हमले से कश्मीर की पर्यटन और व्यापार व्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है
- देश भर में अब एक ही मांग – आतंक के आकाओं का फाइनल समाधान जरूरी है।
नई दिल्ली: Pahalgam Terror Attack आज देश की जुबान पर यही बात है कि पहलगाम में आतंकी अटैक का बदला लिया जाए, जवाब दिया जाए, आतंक के आकाओं का फायनल समाधान किया जाए। क्योंकि इस बार आतंकी हमले में हिसाब सिर्फ 28 मौतों का नहीं लेना है। हमले में कश्मीर की आर्थिक रीढ़ पर चोट हुई है, सरकार की सारी कोशिश पर सवाल उठा है, देश का भारोसा छलनी हुआ है, कश्मीरीयत, जम्हूरियत, इंसानियत सब शर्मसार हुए हैं।

Facebook



