पश्चिम बंगाल से भी सामने आया महिलाओं को निर्वस्त्र कर सरेआम घुमाने का मामला, याद कर रो पड़ीं BJP सांसद लॉकेट चटर्जी

पश्चिम बंगाल से भी सामने आया महिलाओं को निर्वस्त्र कर सरेआम घुमाने का मामला, याद कर रो पड़ीं BJP सांसद लॉकेट चटर्जी Howrah Locket Chatterjee

पश्चिम बंगाल से भी सामने आया महिलाओं को निर्वस्त्र कर सरेआम घुमाने का मामला, याद कर रो पड़ीं BJP सांसद लॉकेट चटर्जी
Modified Date: July 21, 2023 / 05:06 pm IST
Published Date: July 21, 2023 5:06 pm IST

कोलकाता: Howrah Locket Chatterjee  मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घूमाए जाने का मामला अभी शांत हुआ नहीं कि पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने पंचायत चुनाव के दौरान महिलाओं के साथ हुए अत्याचार का मामला सामने ला दिया। बंगाल में हुई हिंसा को लेकर उन्होंने प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला है। इतना ही नहीं महिलाओं के साथ हुए अत्याचार को याद कर लॉकेट चटर्जी की आंख से आंसू टपक पड़े। उन्होंने कहा कि ममता को अब मणिपुर की घटना की तरह आवाज ही नहीं एक्शन भी लेना चाहिए।

Read More: Dream Girl 2 : धमाकेदार है ड्रीम गर्ल 2 का पोस्टर, इस दिन होगी रिलीज… 

Howrah Locket Chatterjee  प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए घटना का जिक्र करते ही भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी रोने लगीं। लॉकेट चटर्जी ने कहा कि ये बहुत दुखद है कि बंगाल में ऐसी घटना हो रही है और कुछ नहीं किया जा रहा है।

 ⁠

Read More: CG Assembly Monsoon Session: टीएस सिंहदेव का बयान, डिप्टी CM का कोई पावर नहीं होता, ये एक प्रोटोकॉल, एक दर्जा और सम्मान हैं..

वहीं, भाजपा नेता सुकांता ने कहा कि ये हिंसा पश्चिम बंगाल की राजनीति के साथ बहुत वर्षों से जुड़ी हुई है, लेफ्ट के शासनकाल में भी वहां हिंसा होती थी। सुकांता ने कहा कि पहले जो भी हुआ, लेकिन 2011 में ममता बनर्जी ने बंगाल के लोगों को अपनी सरकार आने के बाद आश्वासन दिया था कि ये हिंसा बंद होगी। उन्होंने कहा कि परिवर्तन कुछ नहीं हुआ बल्कि ममता जी की सरकार में हिंसा और ज्यादा बढ़ गई है।

Read More: India News Today 21 July Live Update: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वे की मिली इजाजत, मुस्लिम पक्ष ने किया था विरोध

सुकांता ने आगे कहा कि मणिपुर में जो घटना हुई वो बहुत दुखद है, ऐसी घटना कहीं भी नहीं होनी चाहिए, लेकिन बंगाल के दक्षिण पांचला में भाजपा की महिला सदस्य को पंचायत चुनाव लड़ने के कारण निवस्त्र करके घुमाया गया। ये भी मणिपुर से कम दुःखद घटना नहीं है। एक ही दिन में बंगाल के अलीपुर द्वार और वीरभूम में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया। भाजपा ने कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ हो रहा है, वह बहुत चिंताजनक है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"