मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

Ads

मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 09:43 AM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 09:43 AM IST

इंफाल, 24 जनवरी (भाषा) मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने चानंग पर्वतमाला की तलहटी से हथियार बरामद किए।

बरामद हथियारों में मैगजीन सहित एक .303 राइफल, एक एसएलआर, आठ सिंगल बैरल ब्रीच लोडिंग (एसबीबीएल) राइफल, एक रिवॉल्वर और मैगजीन सहित .22 बोर की पिस्तौल शामिल थी।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को चलाए गए अभियान में 24 गोलियां, बैटरी सहित पांच वॉकी-टॉकी सेट आदि भी बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि एक अलग अभियान में तेंगनुपाल जिले के मोरेह में एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि वाइखोम अथोई (28) प्रतिबंधित नेशनल रिवोल्यूशनरी फ्रंट ऑफ मणिपुर का सदस्य है।

उन्होंने बताया कि उसके पास से 9 एमएम की एक पिस्तौल के साथ दो मैगजीन और 30 कारतूस भी बरामद किए गए।

भाषा गोला अमित

अमित