कश्मीर में मादक पदार्थों की बड़ी खेप जब्त, पांच गिरफ्तार
कश्मीर में मादक पदार्थों की बड़ी खेप जब्त, पांच गिरफ्तार
श्रीनगर, तीन अक्टूबर (भाषा) कश्मीर में शुक्रवार को पांच कथित मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया और प्रतिबंधित पदार्थों की एक बड़ी खेप जब्त की गई। पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई जारी रखते हुए पुलिस ने अनंतनाग, कुपवाड़ा, बडगाम और पुलवामा जिलों से पांच मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से मादक पदार्थों की बड़ी खेप बरामद की।
प्रवक्ता के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पुलिस को सूचना मिली कि सेहगुंड सल्लर निवासी गुलाम नबी भट ने अपने घर में भारी मात्रा में मादक पदार्थ का भंडारण कर रखा है। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम ने घर पर छापा मारा और वहां से 24,700 किलोग्राम गांजा जब्त किया तथा भट को गिरफ्तार कर लिया।
प्रवक्ता के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पुलिस ने जांच के दौरान केरन निवासी तारिक सज्जाद खान को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि तारिक के पास से भारी मात्रा में चरस जैसा पदार्थ बरामद किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि मध्य कश्मीर के बडगाम इलाके में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के एक दल ने हकरमुला में वाहनों की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे दो संदिग्धों को पकड़ लिया गया, जिनकी पहचान नसरुल्लापोरा निवासी मोहम्मद यासीन राठेर और सोइबुघ निवासी मुजफ्फर अहमद मलिक के रूप में हुई।
प्रवक्ता ने कहा कि राठेर और मलिक के वाहन की तलाशी के दौरान 7.63 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ मिला।
उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा इलाके में पुलिस को एक घर में प्रतिबंधित पदार्थ रखा होने की सूचना मिली।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस दल ने उस घर पर छापा मारा और 16 किलोग्राम बंग पाउडर तथा 26 ग्राम चरस जब्त किया। उन्होंने बताया कि घर के मालिक अकीब राशिद शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाषा पारुल दिलीप
दिलीप

Facebook



