Fire In Polythene Factory: पॉलीथीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 लोगों की हुई मौत, 3 की हालत गंभीर

Fire In Polythene Factory: दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक पॉलीथिन फैक्ट्री में आग लग गई। आग की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई

Fire In Polythene Factory: पॉलीथीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 लोगों की हुई मौत, 3 की हालत गंभीर

Fire In Polythene Factory/ Image Credit: ANI X Handle

Modified Date: June 25, 2025 / 09:03 am IST
Published Date: June 25, 2025 9:03 am IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक पॉलीथिन फैक्ट्री में आग लग गई।
  • आग की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई।
  • इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

नई दिल्ली: Fire In Polythene Factory: दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक भीषण हादसा है। यहां एक पॉलीथिन फैक्ट्री में आग लग गई। आग की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आग लगने की सूचना मिलत एही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गई थी।

यह भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment Date: इस बार देर से मिलेगा किसान सम्मान निधि का पैसा!.. जानें कब तक खातों में आ सकती है 20वीं क़िस्त

मंगलवार शाम लगी थी फैक्ट्री में आग

Fire In Polythene Factory:  मिली जानकारी के अनुसार, रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित पॉलीथीन फैक्ट्री में मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे आग लग गई थी। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद एक फ्लोर में लगी आग पर काबू पाया और अन्य मंजिलों में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। आगजनी की इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Corona Case Latest Update: कोरोना के नए वैरिएंट से 127 मौत.. बीते 24 घंटे में सामने आए इतने नए मरीज, जानें आज के ताजा मामले 

घायलों का इलाज जारी

Fire In Polythene Factory:  पॉलीथिन फैक्ट्री में लगी आग के बार में बताते हुए डिविजनल फायर ऑफिसर एके जायसवाल ने बताया कि, ”यह फैक्ट्री प्लास्टिक और कपड़ों पर प्रिंटिंग का काम करती थी। आग बुझाने के लिए कुल 15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन दूसरी और तीसरी मंजिल पर जाने में कठिनाई हो रही है। साथ ही हादसे मे 3 लोगों की मौत होने की जानकारी भी दी गई है। इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।”


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.