हुर्रियत प्रमुख ने कश्मीर में मादक पदार्थ तस्करों की संपत्ति जब्त करने का स्वागत किया

हुर्रियत प्रमुख ने कश्मीर में मादक पदार्थ तस्करों की संपत्ति जब्त करने का स्वागत किया

हुर्रियत प्रमुख ने कश्मीर में मादक पदार्थ तस्करों की संपत्ति जब्त करने का स्वागत किया
Modified Date: December 2, 2024 / 04:44 pm IST
Published Date: December 2, 2024 4:44 pm IST

श्रीनगर, दो दिसंबर (भाषा) हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने कश्मीर को नशा मुक्त बनाने के प्रयासों के तहत घाटी में मादक पदार्थ तस्करों की संपत्ति जब्त करने के प्रशासन के कदम का सोमवार को स्वागत किया।

श्रीनगर की एक मस्जिद में एक धार्मिक सभा को संबोधित करते हुए मीरवाइज ने मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए पुलिस के गहन प्रयासों की सराहना की। उन्होंने हाल ही में कई मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी और उनकी संपत्ति जब्त किए जाने की बात स्वीकारी।

मीरवाइज ने कहा, ‘‘प्रशासन को निर्णायक कदम उठाते देखना उत्साहवर्धक है। जब (अधिकारियों द्वारा) समाज के कल्याण के लिए अच्छे कदम उठाए जाते हैं, तो सभी को उनकी तारीफ भी करनी चाहिए।’’

 ⁠

हुर्रियत प्रमुख ने सामाजिक स्थितियों में सुधार के लिए सामूहिक कार्रवाई की आवश्यकता पर भी जोर दिया, खासकर कश्मीर में मादक पदार्थों की लत के बढ़ते खतरे के खिलाफ।

उन्होंने कहा कि हालात चिंताजनक हैं, क्योंकि आंकड़ों से पता चलता है कि क्षेत्र में 15 लाख से अधिक लोग नशीले पदार्थों की लत के शिकार हैं।

मीरवाइज ने कहा, ‘‘मस्जिद समितियां हर क्षेत्र में नशीले पदार्थों की लत से निपटने के लिए सहयोग दे सकती हैं और प्रभावी उपाय लागू कर सकती हैं।’’

भाषा पारुल शफीक

शफीक


लेखक के बारे में