हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक का दावा: मुझे घर में नजरबंद किया गया
हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक का दावा: मुझे घर में नजरबंद किया गया
श्रीनगर, चार अप्रैल (भाषा) हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने दावा किया है कि अधिकारियों ने उन्हें घर में नजरबंद करके जुमे (शुक्रवार) की नमाज अदा करने से रोका।
मीरवाइज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘एक और शुक्रवार, एक और नजरबंदी और अधिकारियों का ‘जामा मस्जिद फोबिया’ जारी है।’
उन्होंने संसद के दोनों सदनों से पारित हुए वक्फ विधेयक पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा, ‘‘इस देश में मुसलमानों के लिए चीजें तेजी से बदतर हो रही हैं और वक्फ विधेयक इसका हालिया उदाहरण है, जिसके माध्यम से (मुसलमानों के) अधिकारों का हनन किया गया है। इसलिए वह दिन दूर नहीं लगता कि मस्जिदों में प्रवेश करने या कब्रिस्तानों में शव दफनाने के लिए अनुमति मांगनी पड़ेगी और तब जाकर परमिट जारी किये जाएंगे।’
भाषा शुभम सुरेश
सुरेश

Facebook



