जयपुर: Crime News: बीकानेर शहर में एक दंपति के बीच हिंसक झड़प में गंभीर रूप से घायल पति की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार घटना शहर की कमला कॉलोनी में बुधवार रात हुई। इस घटना में पति का छोटा भाई घायल हो गया।
Crime News: पुलिस ने बताया कि सन्नी (42) और उसकी पत्नी ममता (40) के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और आवेश में आकर सन्नी रसोई से चाकू लेकर आया और ममता पर वार करने लगा इसपर छोटे भाई जीतू ने सन्नी को रोकने की कोशिश की।
पुलिस ने कहा, ‘‘ इस दौरान सन्नी की गर्दन पर भी चाकू लगा और ममता तथा जीतू भी घायल हो गए।’ उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सन्नी को मृत घोषित कर दिया गया और ममता और जीतू का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।