कुशीनगर में सड़क हादसे में सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत

कुशीनगर में सड़क हादसे में सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 11:01 AM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 11:01 AM IST

कुशीनगर (उप्र), 18 दिसंबर (भाषा) कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र में एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के हफुआ जीवन निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक जोखन पांडेय (85) बुधवार को गांव के नरेंद्र मिश्र (46) के साथ मोटरसाइकिल से पडरौना गए थे। दोनों वहां से बुधवार की रात लगभग सात बजे वापस घर आ रहे थे तभी बनवरिया के पास एक ट्रक की चपेट में आकर वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा बुधवार को उस समय हुआ जब हफुआ जीवन गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक जोखन पांडे (85) पदराउना से लौट रहे थे। उनके साथ उसी गांव के नरेंद्र मिश्रा (46) भी थे।

पुलिस के मुताबिक वहां मौजूद लोग दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज लेकर गए, जहां उनकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने दोनों को मेडिकल कॉलेज रविंद्रनगर रेफर कर दिया।

उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान जोखन की मौत हो गई जबकि नरेंद्र मिश्र का ईलाज मेडिकल कॉलेज में हो रहा है।

तमकुहीराज थाना प्रभारी सुनील वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक की तलाश के लिए छानबीन की जा रही है।

भाषा सं जफर शोभना सुरभि

सुरभि