Reported By: Jitendra Soni
,CG Dhan Kharidi Problem News/Image Source: IBC24
पत्थलगांव: CG Dhan Kharidi Problem News: धान उपार्जन केंद्रों पर धान की तेजी से खरीदी के बावजूद उठाव न होने से प्रबंधक और किसानों को भारी दिक्कत हो रही है। धरमजयगढ़ ब्लॉक के कापु और लिप्ती में धान उपार्जन केंद्रों पर तेजी से खरीदी होने के बावजूद उठाव न होने से प्रबंधक और किसानों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
CG Dhan Kharidi Problem News: केंद्रों में जगह कम पड़ रही है, जिससे धान रखने में परेशानी हो रही है और आगामी खरीदी प्रभावित हो सकती है। किसानों का कहना है कि वे धान बेचने आए हैं, लेकिन यहां उन्हें बहुत दिक्कत हो रही है। धान का उठाव नहीं होने से हमें धान रखने के लिए जगह नहीं मिल रही है।
CG Dhan Kharidi Problem News: वहीं, प्रबंधक का कहना है कि कापु में 36,126 क्विंटल और लिप्ती में 34,000 क्विंटल धान खरीदी जा चुकी है, लेकिन धान का उठाव नहीं होने से काफी समस्या हो रही है। अगर जल्दी उठाव नहीं किया गया तो आगे खरीदी में भी दिक्कत आ सकती है।