Husband Wife News: पहले पति-पत्नी साथ बैठकर पी दारू, फिर कमरे से आने लगी पत्नी के चीखने की आवाज, जानिए ऐसा क्या हुआ दोनों के बीच
Husband Wife News: पहले पति-पत्नी साथ बैठकर पी दारू, फिर कमरे से आने लगी पत्नी के चीखने की आवाज, जानिए ऐसा क्या हुआ दोनों के बीच
New Year 2024
दुमका: Husband Wife News जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल मामला पति-पत्नी के बीच का। हुआ यूं कि जलजोखा गांव निवासी दिनेश किस्कू ने बीती रात अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दारू पिने के बाद दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ था, जिसके बाद गुस्साए दिनेश किस्कू ने अपनी पत्नी मालोती सोरेन को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Husband Wife News मिली जानकारी के अनुसार दोनों रोज शाम को एक साथ बैठकर शराब भी पीते थे और नशे में आने के बाद दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। बुधवार को शराब पीने के बाद पति दिनेश ने खाना बनाने को कहा तो पत्नी मालोती ने मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। गुस्से में आकर दिनेश ने पत्नी के सिर पर कुदाल से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीं, जब बेटे को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने गांव में ही रहने वाले मामा मानिशल को घटना की जानकारी दी। मानिशल जब दिनेश के घर पहुंचा तो बहन को मरा हुआ पाया। पास में ही दिनेश नशे में धुत पड़ा था। इसके बाद घर में लोगों की भीड़ लग गई और उन लोगों ने दिनेश काे पकड़ लिया।
ग्रामीणों और चौकीदार से सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी उत्तम पासवान मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पुलिस के सामने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर झाड़ी में फेंका गया कुदाल भी बरामद कर लिया है।

Facebook



