दहेज में नहीं मिली भैंस तो पति ने किया पत्नी का ये हाल, जानकर कांप उठेगी आपकी भी रूह
देहज में नहीं मिली भैंस तो पति ने किया पत्नी का ये हाल, जानकर कांप उठेगी आपकी भी रूह! Husband Killed Wife due to Not Receive Buffalo on Dowry
चंपारण: Husband Killed Wife कहने को तो भारत में दहेज प्रथा कानूनन अपराध है, लेकिन अभी भी पिता अपनी बेटी की शादी में हैसियत से बढ़कर देहज देते है। दहेज में लोग गहने से लेकर कार तक देते हैं। वहीं, देश के कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां दहेज डिमांड की जाती है। ऐसा ही एक मामला बिहार के चंपारण जिले से सामने आया हे, जहां दहेज में भैंस नहीं मिलने पर युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने पत्नी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।
Husband Killed Wife मिली जानकारी के अनुसार कुंडवा चैनपुर निवासी नन्हक सिंह की पुत्री अमृता की शादी चार वर्ष पूर्व वर्ष 2018 में कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के खरूहा निवासी बैद्यनाथ सिह के पुत्र दरोगा सिंह से हुई थी। मृतका अमृता की दो बेटी और एक बेटा है। सभी बच्चे अभी छोटे-छोटे हैं। सुबह किसी पड़ोसी द्वारा सूचना पाकर नन्हक सिंह जब बेटी के ससुराल पहुंचे तो वहां कमरे में बेटी का क्षत-विक्षत शव देखकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई।
Read More: CM भूपेश बघेल ने खरगोन हिंसा पर कही बड़ी बात, MP सरकार को दी ऐसी नसीहत
वहीं मृतका के बच्चे शव के पास बैठकर रो रहे थे। चाकू से गर्दन और पेट को गोदा गया था। घटना के बाद से ही सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। कुंडवा चैनपुर पुलिस घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Facebook



