हैदराबाद जाने वाली लुफ्थांसा की उड़ान फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर वापस लौटी
हैदराबाद जाने वाली लुफ्थांसा की उड़ान फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर वापस लौटी
(अदिति खन्ना)
हैदराबाद/लंदन, 15 जून (भाषा) हैदराबाद आ रही लुफ्थांसा विमानन कंपनी की उड़ान को भारत में उतरने की अनुमति नहीं मिलने के कारण रविवार शाम जर्मनी के फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा।
उड़ान संख्या एलएच752 रविवार को स्थानीय समयानुसार अपराह्न दो बजकर 14 मिनट पर जर्मनी से रवाना हुई थी और इसे सोमवार तड़के हैदराबाद के राजीव गांधी अंतररार्ष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन उड़ान की ट्रैकिंग जानकारी से पता चला कि उड़ान के कुछ घंटे बाद ही इसका मार्ग परिवर्तित हो गया।
विमान में सवार एक यात्री ने फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे से ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्हें रातभर ठहरने की व्यवस्था दी गई है क्योंकि उनकी उड़ान सोमवार सुबह के लिए पुनर्निर्धारित की गई है।
अमेरिका से हैदराबाद अपनी मां से मिलने जा रही एक महिला यात्री ने कहा,’ हम लगभग 15 मिनट पहले ही फ्रैंकफर्ट वापस उतरे हैं और हमें केवल यही बताया गया है कि हैदराबाद में इस उड़ान को उतरने की अनुमति नहीं दी है।’
लुफ्थांसा की ओर से इस उड़ान के रद्द होने के कारण और आगे की जानकारी के लिए संपर्क किया गया है, जबकि फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि उड़ान संख्या एलएच752 जर्मनी वापस आ चुकी है।
प्रवक्ता ने कहा, ‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि यह उड़ान फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर लौट आई है।’
भाषा योगेश रंजन
रंजन

Facebook



