हैदराबाद : नाबालिग लड़की ने पुरुष मित्र के साथ मिलकर मां की हत्या की

हैदराबाद : नाबालिग लड़की ने पुरुष मित्र के साथ मिलकर मां की हत्या की

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 07:11 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 07:11 PM IST

हैदराबाद, 24 जून (भाषा) एक नाबालिग लड़की ने कथित तौर पर अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर अपनी मां (38) की हत्या कर दी क्योंकि मां ने उनके रिश्तों पर आपत्ति जताई थी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात फोन पर उसे घटना की जानकारी मिली और जब मौके पर टीम पहुंची तो महिला को घर में मृत पाया। उसके शरीर पर कई चोटें थीं और गर्दन पर गला घोंटने के निशान थे।

पुलिस के मुताबिक मृतका की बहन ने शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर हत्या की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के संबंधों का विरोध किया था, जिसके कारण बेटी ने इस घटना को अंजाम दिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि नाबालिग लड़की, पुरुष मित्र (वयस्क) और उसका नाबालिग भाई इस अपराध में संलिप्त हैं।

पुलिस अधिकारी ने एक समाचार चैनल को बताया कि लड़की 19 जून को घर से चली गई थी और 20 जून को उसकी मां ने थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अधिकारी के मुताबिक बाद में लड़की को मां के हवाले कर दिया गया था।

पुलिस ने बताया कि इसके कारण लड़की और उसकी मां के बीच मतभेद पैदा हुआ और अंतत: यह घटना हुई।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश