केरल से फरार कैदी की हिरासत के लिए तमिलनाडु की अदालत जाएगी पुलिस

केरल से फरार कैदी की हिरासत के लिए तमिलनाडु की अदालत जाएगी पुलिस

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 12:19 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 12:19 PM IST

त्रिशूर (केरल), 29 दिसंबर (भाषा) केरल पुलिस यहां विय्यूर केंद्रीय कारागार ले जाते समय फरार हुए एक आदतन अपराधी की हिरासत के लिए तमिलनाडु की एक अदालत का दरवाजा खटखटाएगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

विय्यूर पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु के तेनकासी जिले के कल्याणपुरम निवासी एम बालमुरुगन (39) को रविवार को तिरुचिरापल्ली के पास ‘क्यू ब्रांच’ ने उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अपने एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था।

पुलिस के अनुसार, बालमुरुगन हत्या और चोरी सहित लगभग 87 मामलों में संलिप्त है।

वह इसी साल नवंबर में विय्यूर केंद्रीय कारागार के बाहर से भाग गया था, जब तमिलनाडु पुलिस उसे अरुप्पुकोट्टई अदालत से वापस ला रही थी।

जांच के दौरान विय्यूर पुलिस ने पाया कि बालमुरुगन को बिना हथकड़ी लगाए एक निजी कार में कारागार लाया गया था और कारागार परिसर के ठीक बाहर उसे वाहन से उतरने की अनुमति दी गई थी, जिसका फायदा उठाकर वह फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि भागने के बाद उसने कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल चुराई और उसी दिन तमिलनाडु चला गया।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो महीनों में केरल और तमिलनाडु पुलिस द्वारा संचालित संयुक्त तलाशी अभियान के बावजूद आरोपी गिरफ्तारी से बचता रहा।

विय्यूर पुलिस ने कहा कि वे जल्द ही तमिलनाडु की उस अदालत से संपर्क करेंगे जिसने बालमुरुगन को रिमांड पर भेजा है, ताकि उसकी हिरासत हासिल की जा सके। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे बालमुरुगन को केरल लाने के लिए तमिलनाडु पुलिस के संपर्क में हैं।

भाषा सुमित मनीषा

मनीषा