हैदराबाद पुलिस ने मां की हत्या के आरोप में किशोरी और उसके प्रेमी को पकड़ा

हैदराबाद पुलिस ने मां की हत्या के आरोप में किशोरी और उसके प्रेमी को पकड़ा

हैदराबाद पुलिस ने मां की हत्या के आरोप में किशोरी और उसके प्रेमी को पकड़ा
Modified Date: June 25, 2025 / 11:35 pm IST
Published Date: June 25, 2025 11:35 pm IST

हैदराबाद, 25 जून (भाषा) तेलंगाना में एक नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी और उसके नाबालिग भाई के साथ मिलकर अपनी मां की कथित रूप से हत्या कर दी।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि दो दिन पहले पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि 16 साल की लड़की ने हत्या की साजिश रचने की बात भी स्वीकार कर ली है।

 ⁠

पुलिस के अनुसार महिला अपनी बेटी और उसके 19 वर्षीय लड़के के संबंध का विरोध कर रही थी, इसीलिए उसने हत्या की साजिश रची।

पुलिस ने बताया कि तीनों ने 23 जून की शाम को चुन्नी से सतला अंजलि (39) का गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके सिर पर वार किया जिसके बाद लड़की का प्रेमी और उसका भाई घर से चले गए।

साइबराबाद कमिश्नरेट पुलिस के एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि हालांकि, लड़की को जब एहसास हुआ कि उसकी मां मरी नहीं है तो उसने अपने प्रेमी और उसके भाई को फिर से बुलाया।

दोनों ने मिलकर महिला का फिर से गला घोंट दिया और उसकी मौत की पुष्टि करने के बाद ही वहां से भागे।

लड़की और उसका प्रेमी पगिला शिव कुमार पिछले आठ माह से एक ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग मंच पर दोस्त हैं।

कुमार बारहवीं कक्षा का छात्र है और ‘डिस्क जॉकी’ (डीजे) है।

भाषा यासिर खारी

खारी


लेखक के बारे में