हैदराबाद पुलिस ने महिलाओं के प्रदर्शनों से निपटने के लिए बनाया एक विशेष दल

हैदराबाद पुलिस ने महिलाओं के प्रदर्शनों से निपटने के लिए बनाया एक विशेष दल

हैदराबाद पुलिस ने महिलाओं के प्रदर्शनों से निपटने के लिए बनाया एक विशेष दल
Modified Date: June 3, 2025 / 08:47 pm IST
Published Date: June 3, 2025 8:47 pm IST

हैदराबाद, तीन जून (भाषा) हैदराबाद पुलिस ने मंगलवार को ‘स्विफ्ट वूमेन एक्शन टीम (एसडब्ल्यूएटी)’ की शुरुआत की, जो महिला प्रदर्शनकारियों से जुड़े बड़े प्रदर्शनों को नियंत्रित करने के लिए बनाया गया एक विशेष दल है।

हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी वी आनंद ने कहा कि राज्य की राजधानी में धरनों और रैलियों के दौरान महिलाओं को हिरासत में लेना पुलिस के लिए कई बार चुनौती बन जाता है। इसी वजह से 35 महिला कांस्टेबल की नवनियुक्त टीम को शहर के पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा कि एसडब्ल्यूएटी कर्मियों को कराटे में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है तथा विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं को रोकने तथा उन्हें नियंत्रित करने के सुरक्षित और प्रभावी तरीकों की जानकारी दी गई है।

 ⁠

भाषा योगेश सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में