मैं भविष्यवक्ता नहीं, लेकिन वर्ष 2028 से पहले कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनूंगा : कुमारस्वामी

मैं भविष्यवक्ता नहीं, लेकिन वर्ष 2028 से पहले कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनूंगा : कुमारस्वामी

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 11:16 PM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 11:16 PM IST

मांड्या (कर्नाटक), 19 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शनिवार को यह कहते हुये दावा किया कि वह कोई भविष्यवक्ता नहीं हैं लेकिन 2028 से पहले वह एक बार फिर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे।

कुमारस्वामी ने कांग्रेस पार्टी के भीतर असंतोष के कारण प्रदेश सरकार के गिरने की भी भविष्यवाणी की।

इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यह निश्चित है कि यह सरकार 2028 तक नहीं चलेगी। मुझे विश्वास है, कि लोग मुझे एक और मौका देंगे और मैं फिर से मुख्यमंत्री बनूंगा।’

उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री बनने का अवसर 2028 से पहले आएगा। मैं कोई भविष्यवक्ता नहीं हूं, लेकिन मैं यह कह रहा हूं।’

जद (एस) में दूसरे नंबर के नेता ने कहा, ‘अगर लोग चाहेंगे तो मैं मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनूंगा? यहां तक ​​कि अब भी मैं लोगों से मुख्यमंत्री के तौर पर मुझे पांच साल का कार्यकाल देने की अपील कर रहा हूं।’

भाषा शुभम रंजन

रंजन