Ramesh Bidhuri on CM face: दिल्ली सीएम फेस को लेकर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी का बड़ा बयान, बोले ‘मैं पार्टी की तरफ से सीएम का चेहरा नहीं’
Ramesh Bidhuri on BJP's chief ministerial face: पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शनिवार को सूत्रों का हवाला देते हुए दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिधूड़ी को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।
Ramesh Bidhuri Controversial Comment। Image Credit: ANI
नयी दिल्ली: Ramesh Bidhuri on BJP’s chief ministerial face, दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने रविवार को कहा कि वह पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं हैं और आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल का इस संबंध में दावा ‘‘पूरी तरह निराधार’’ है। पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शनिवार को सूत्रों का हवाला देते हुए दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिधूड़ी को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी शुक्रवार को यही दावा किया था।
बिधूड़ी ने कहा कि वह पार्टी के एक वफादार कार्यकर्ता हैं, जो जन सेवा और देश के लिए प्रतिबद्ध हैं और उनका किसी पद पर कोई दावा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोगों के प्रति उतना ही प्रतिबद्ध हूं, जितना भाजपा के प्रति हूं। मेरे संदर्भ में मुख्यमंत्री पद की बात करना पूरी तरह निराधार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल ने मेरे संदर्भ में घोषणा करके एक तरह से यह स्वीकार किया है कि भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।’’
Ramesh Bidhuri on CM face
बिधूड़ी ने केजरीवाल पर उनके खिलाफ लगातार ‘दुष्प्रचार अभियान’’ चलाने का आरोप लगाया और दिल्ली के निवासियों को ‘‘आप-दा’’ के ‘‘जाल’’ में न फंसने की चेतावनी दी।
‘‘आप-दा’’ आम आदमी पार्टी को संदर्भित करने के लिए भाजपा द्वारा गढ़ा गया एक उपहासपूर्ण शब्द है। उन्होंने कहा कि शीश महल घोटाला, शराब घोटाला, क्षतिग्रस्त सड़कें, गंदे पानी की समस्या को लेकर लोगों में केजरीवाल के प्रति व्यापक गुस्सा है। भाजपा ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से बिधूड़ी को मैदान में उतारा है। बिधूड़ी का मुकाबला आतिशी से होगा।
बिधूड़ी दक्षिण दिल्ली से दो बार सांसद और तीन बार विधायक रह चुके हैं। केजरीवाल ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व सांसद बिधूड़ी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। केजरीवाल ने दावा किया था कि उन्हें ‘‘विश्वसनीय सूत्रों’’ से पता चला है कि भाजपा अगले एक या दो दिन में बिधूड़ी को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करेगी।
उन्होंने बिधूड़ी को सार्वजनिक बहस की चुनौती दी थी ताकि दिल्लीवासी तय कर सकें कि नेतृत्व करने के लिए कौन बेहतर है। दिल्ली की 70-सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।
read more: विधायक को कॉल कर बनाई ‘अश्लील’ वीडियो, मांगी रंगदारी

Facebook



