2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बेहद आश्वस्त हूं: तमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बेहद आश्वस्त हूं: तमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बेहद आश्वस्त हूं: तमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई
Modified Date: October 1, 2023 / 06:46 pm IST
Published Date: October 1, 2023 6:46 pm IST

कोयंबटूर (तमिलनाडु), एक अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के.अन्नामलाई ने रविवार को कहा कि अन्नाद्रमुक का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से बाहर होना अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के लिए कोई धक्के जैसा नहीं है और ‘वे 2024 को लेकर बेहद आश्वस्त हैं।’’

अन्नामलाई ने दिल्ली की यात्रा से पहले संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह जनता की नब्ज पहचानते हैं और यह उनकी पदयात्रा ‘एन मन, एन मक्कल’ के कारण संभव हो सकी।

उन्होंने कहा,‘‘ मैं जमीनी स्तर पर हूं। मैं 2024 को लेकर बेहद आश्वस्त हूं। मैं प्रतिदिन तेज धूप और धूल में नौ घंटे चला हूं। मैं जनता की नब्ज जानता हूं….उनके साथ 60दिन तक रहा हूं। मैं मिजाज समझता हूं।’’

 ⁠

उन्होंने अन्नाद्रमुक के पार्टी से कुछ दिन पूर्व अलग होने का प्रत्यक्ष तौर पर जिक्र करते हुए कहा कि राजनीति में कई घटनाक्रम ‘‘वरदान’’ की तरह होते हैं।

अन्नामलाई ने कहा कि चुनाव में अभी सात-आठ माह हैं और भाजपा की मंशा पार्टी को मजबूत करने की है।

अपनी दिल्ली यात्रा के संबंध में उन्होंने कहा कि यह ‘‘नियमित’’ प्रक्रिया है और इसकी योजना पहले ही बन गई थी। अन्नामलाई ने कहा कि वह अपनी यात्रा के दूसरे चरण के संबंध में राष्ट्रीय नेतृत्व को जानकरी देंगे।

बहुत से वरिष्ठ नेताओं के इस अभियान में शामिल होने की उम्मीद है।

भाषा शोभना नरेश

नरेश


लेखक के बारे में