शैली की जगह अच्छी पटकथा के चयन में यकीन रखता हूं: मलयालम अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन

शैली की जगह अच्छी पटकथा के चयन में यकीन रखता हूं: मलयालम अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन

  •  
  • Publish Date - August 8, 2021 / 06:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) मलयालम अभिनेता-निर्माता पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा है कि ‘कोल्ड केस’ की रिलीज के बाद एक और थ्रिलर फिल्म ‘कुरूथी’ महज एक संयोग है और वह फिल्मों की शैली की तुलना में अच्छी पटकथा चुनने में यकीन रखते हैं।

पीटीआई-भाषा के साथ एक जूम कॉल साक्षात्कार में अभिनेता (38) ने यह स्वीकार किया कि हाल में कई थ्रिलर फ़िल्में रिलीज हुई हैं। उन्होंने इसे कोविड-19 महामारी का ‘गौण उत्पाद’ करार दिया है। ‘कुरूथी’ का निर्देशन मनु वारियर ने किया है जिसकी पटकथा अनीश पाल्या ने लिखी है।

सुकुमारन ने कहा, ‘‘ मैं शैली नहीं चुनता हूं, मैं विषय और पटकथा चुनता हूं।’’ ‘कुरूथी’ का मतलब ‘अनुष्ठान वध’ होता है। फिल्म में एक ऐसी कहानी को दिखाया गया है जिसमें मानवीय संबंध घृणा और पूर्वाग्रहों से बचने के लिए सीमाओं को पार करते हुए संघर्ष करता है।

अभिनेता ने कहा कि ‘कुरूथी’ एक ऐसे मुद्दे को छूती है, जो मौजूदा समय में प्रासंगिक है। इसकी कहानी का रूप यह विश्वास करा सकती है कि यह एक सामाजिक-राजनीतिक थ्रिलर है। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म थ्रिलर (रोमांच) से भी आगे ले जाएगी।

भाषा स्नेहा सुभाष

सुभाष