पुलिस अधिकारी के तौर पर मिले प्रशिक्षण की वजह से मंच पर प्रधानमंत्री के पास नहीं गयीं : आर. श्रीलेखा

पुलिस अधिकारी के तौर पर मिले प्रशिक्षण की वजह से मंच पर प्रधानमंत्री के पास नहीं गयीं : आर. श्रीलेखा

पुलिस अधिकारी के तौर पर मिले प्रशिक्षण की वजह से मंच पर प्रधानमंत्री के पास नहीं गयीं : आर. श्रीलेखा
Modified Date: January 24, 2026 / 11:07 am IST
Published Date: January 24, 2026 11:07 am IST

तिरुवनंतपुरम, 24 जनवरी (भाषा) पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एवं सस्थमंगलम से नवनिर्वाचित पार्षद आर. श्रीलेखा ने शनिवार को कहा कि उन्होंने वर्षों के प्रशिक्षण के चलते जनसभा में मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दूरी बनाए रखी क्योंकि उन्हें यह अनुशासन सिखाया गया है कि जब तक आमंत्रित न किया जाए, तब तक किसी वीवीआईपी के पास न जाएं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीलेखा का यह स्पष्टीकरण उन खबरों के बाद आया है जिनमें कहा गया था कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम के महापौर के रूप में नियुक्त न किए जाने से असंतुष्ट होकर उन्होंने प्रधानमंत्री से दूरी बनाए रखी थी।

ऐसी खबरों को ‘‘भ्रामक’’ बताते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट में कहा कि राजनीति उनके लिए नयी है क्योंकि 33 वर्षों से अधिक समय तक उन्होंने जो सीखा और किया वह एक पुलिस अधिकारी के कर्तव्य के तौर पर किया।

उन्होंने स्पष्ट किया, ‘‘मैंने कई वीवीआईपी ड्यूटी की हैं, इसलिए मेरे लिए अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है। मैंने सोचा कि मुझे पार्टी कार्यकर्ता के रूप में जो पद दिया गया था, प्रधानमंत्री के आने पर उसी पर बने रहना चाहिए और मैंने वही किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे जो प्रशिक्षण मिला था, उसमें मुझे सिखाया गया था कि बिना बुलाए किसी के पास नहीं जाना चाहिए, शायद इसलिए मैं अपनी सीट पर ही बैठी रही। मुझे लगा कि प्रधानमंत्री जिस वीवीआईपी प्रवेश द्वार से आते-जाते हैं, उसके पास जाना उचित नहीं होगा, इसलिए मैं अपनी सीट के पास ही खड़ी रही।’’

श्रीलेखा ने कहा कि उन्होंने टीवी समाचार चैनल पर इस विषय पर नकारात्मक टिप्पणी देखी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी से कहना चाहूंगी कि ऐसी खबरों से बेवजह गुमराह ना हों, क्योंकि मैं हमेशा भाजपा के साथ हूं।’’

टीवी चैनलों पर प्रसारित दृश्यों में प्रधानमंत्री के पहुंचने पर श्रीलेखा मंच के एक कोने में अपनी सीट पर बैठी हुई दिखीं और वह पुथारिकंदम मैदान की जनसभा में मंच पर मौजूद अन्य सभी नेताओं की तरह मोदी का अभिवादन करने के लिए उनके पास नहीं गईं।

बाद में जब अन्य नेता प्रधानमंत्री को विदाई देने गए, तो वह उसी कोने से मंच से चली गईं जहां वह खड़ी थीं।

मोदी शुक्रवार को केरल की राजधानी आए थे और इस दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने केरल में चार ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों की एक जनसभा को संबोधित किया।

भाषा गोला अमित

अमित


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******