मैं मुंबई अभिनय करने आयी हूं, हीरोइन बनने नहीं: प्रियाशा भारद्वाज

मैं मुंबई अभिनय करने आयी हूं, हीरोइन बनने नहीं: प्रियाशा भारद्वाज

मैं मुंबई अभिनय करने आयी हूं, हीरोइन बनने नहीं: प्रियाशा भारद्वाज
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: October 21, 2020 12:59 pm IST

गुवाहाटी, 21 अक्टूबर (भाषा)वेब सीरिज ‘आर्या’ में सुष्मिता सेन की छोटी बहन के किरदार में अपने अभिनय से वाहवाही बटोरने वाली अभिनेत्री प्रियाशा भारद्वाज का कहना है कि मनोरंजन उद्योग में परिवारवाद तो है, लेकिन नए लोगों के लिए अच्छे काम के मौकों की भी कमी नहीं है।

भारद्वाज अब अमेजन प्राइम की बहुप्रतीक्षित वेब सीरिज ‘मिर्जापुर 2’ में नजर आएंगी जो 23 अक्टूबर से प्रसारित होगी।

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया,“परिवारवाद है, लेकिन मैं इस तरह से प्रोजेक्ट चुन रही हूं कि इसका मुझ पर प्रभाव नहीं पड़ रहा। मैंने 200 ऑडिशन दिए, जिसमें से केवल 40 में कामयाबी मिली। हालांकि मैं इतना कमा ले रही हूं की यहां रह सकूं। मुंबई में बहुत काम है।”

 ⁠

अभिनेत्री ने कहा कि वे अपने कैरियर की दिशा से खुश हैं क्योंकि वह मुंबई हीरोइन बनने नहीं बल्कि अभिनय के सपने को साकार करने आयी थीं ।

भाषा

शुभांशि पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में