सुंदरवन में गुंडों ने मुझपर हमला किया : बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी

सुंदरवन में गुंडों ने मुझपर हमला किया : बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी

सुंदरवन में गुंडों ने मुझपर हमला किया : बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी
Modified Date: October 20, 2025 / 05:36 pm IST
Published Date: October 20, 2025 5:36 pm IST

कोलकाता, 20 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को दावा किया कि दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरबन इलाके में उन पर गुंडों ने हमला किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान वह काली पूजा और दीपावली उत्सव में शामिल होने गए थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की साजिश है।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर शिकायत की प्रतियां साझा करते हुए अधिकारी ने कहा कि उनके वकील ने संबंधित स्थानीय थानों में अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं।

 ⁠

भाजपा नेता ने दावा किया कि रविवार को जब वह काली पूजा और दीपावली उत्सव में शामिल होने के लिए सुंदरबन पुलिस जिला क्षेत्र के काशीनगर, कुलतली, खुटीबाजार, रैदिघी, नबाडोकन और कृष्णचंद्रपुर में अपने वाहन से जा रहे थे, तो गुंडों ने उन पर ‘हमला’ किया।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि ये घटनाएं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की साजिश हैं। उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों को विपक्षी राजनीतिक दल पर हमले करने के लिए उकसाया जा रहा है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मेरे यात्रा कार्यक्रम का विवरण सुंदरबन पुलिस जिले को दे दिया गया था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अप्रिय घटना न घटे।’ उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अपना कर्तव्य निभाने में ‘विफल’ रही।

विपक्ष के नेता ने कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पहले पश्चिम बंगाल सरकार को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था, लेकिन ऐसे निर्देशों का उल्लंघन किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘इस संबंध में उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे।’

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में