जान दे दूंगी लेकिन देश का बंटवारा नहीं होने दूंगी, ईद पर सीएम ममता बनर्जी ने दिया बड़ा बयान
Mamata Banerjee Statement: आज देश ईद का जश्न मना रहा है। इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश में बंटवारे की राजनीति करने
mamata banerjee
कोलकाता : Mamata Banerjee Statement: आज देश ईद का जश्न मना रहा है। इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश में बंटवारे की राजनीति करने वालों पर निशाना साधा है। सीएम ममता बनर्जी ने दावा किया कि नफरत की राजनीति करके कुछ लोग देश को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद ममता ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह अपनी जान देने के लिए तैयार हैं लेकिन देश नहीं बंटने देंगी। बता दें कि ममता बनर्जी ने ईद की नमाज के लिए जमा हुए लोगों से बात करते हुए उनसे एकजुट होने और ये सुनिश्चित करने की अपील की कि बीजेपी की 2024 के लोकसभा चुनाव में हार हो।
पश्चिम बंगाल में नहीं लागू होगा NRC : सीएम
Mamata Banerjee Statement: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग देश बांटने की कोशिश कर रहे हैं और नफरत की राजनीति कर रहे हैं। मैं अपनी जान देने के लिए तैयार हूं लेकिन देश को बांटने नहीं दूंगी। इसके बाद बीजेपी पर संविधान को बदलने का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वो पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू होने नहीं देंगी।
सिर नहीं झुकने दूंगी
Mamata Banerjee Statement: ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि मैं धन बल और केंद्रीय एजेंसियों से लड़ने के लिए तैयार हूं लेकिन मैं अपना सिर नहीं झुकने दूंगी। जान लें कि टीएमसी केंद्रीय एजेंसियों पर राजनीतिक उद्देश्य के साथ उनकी पार्टी पर कार्रवाई करने का आरोप लगाती है।
2024 के चुनाव के लिए किया ये वादा
Mamata Banerjee Statement: सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि 1 साल में यह सुनिश्चित करने के लिए इलेक्शन होंगे कि देश में कौन सरकार में आएगा। हमसे वादा कीजिए कि हम एकजुट होंगे और बांटने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ेंगे। हमें यह तय करना चाहिए कि हम सभी अगले चुनाव में उन्हें सरकार से बाहर कर दें। अगर हम लोकतंत्र को बचाने में फेल रहे तो सबकुछ खत्म हो जाएगा।

Facebook



