‘मैं कल कांग्रेस से इस्तीफा दे दूंगा, परसों बीजेपी ज्वाइन करूंगा’, आप सभी कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे, कांग्रेस विधायक ने किया ऐलान
हरियाणा से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है। उन्होंने खुद ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने का ऐलान कर दिया है।
Congress MLA from Haryana Kuldeep Bishnoi: चंडीगढ़। हरियाणा से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है। उन्होंने खुद ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने का ऐलान कर दिया है। बिश्नोई गुरुवार सुबह भाजपा में शामिल हो जाएंगे। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी है। खास बात है कि राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद से ही उन्हें लेकर कई अटकलें जारी थीं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
कुलदीप ने मंगलवार को ट्वीट किया कि 4 अगस्त को 10.10 बजे वह भाजपा में चले जाएंगे। उन्होंने दूसरा ट्वीट करके कहा कि घायल तो यहां हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है। वह मंगलवार को विधायक के तौर पर चंडीगढ़ में इस्तीफा देंगे, ताकि उनका बेटा भव्य बिश्नोई भाजपा के टिकट पर आदमपुर उपचुनाव में उतर सके।
मैं कल इस्तीफा (कांग्रेस से) दे दूंगा और परसों बीजेपी ज्वाइन करूंगा। आप से निवेदन है कि आप परसों दिल्ली के बीजेपी हेड ऑफिस पहुंचे: कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई, हिसार, हरियाणा (02.08) pic.twitter.com/4g7Q7sFLsf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2022
Congress MLA from Haryana Kuldeep Bishnoi: मंगलवार शाम को बिश्नोई ने आदमपुर स्थिति आवास पर समर्थकों के साथ बैठक की थी। उन्होंने भाजपा में शामिल होने को लेकर समर्थकों से सुझाव भी मांगे थे, जिसका सभी ने समर्थन किया। इसके बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि आदमपुर विधानसभा सीट ने 27 साल का वनवास काटा है और अब इसके वनवास खत्म होने का समय आ गया है।
उन्होंने कहा कि आदमपुर इलाके में विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और आदमपुर एक बार फिर विकास का उदाहरण बनेगा। राज्यसभा चुनाव में बिश्नोई ने कांग्रेस के खिलाफ जाकर क्रॉस वोट किया था। इसके बाद उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया था। 14 जून को उन्होंने संकेत दिए थे कि वह भाजपा में शामिल होंगे।
read more: उपराष्ट्रपति चुनाव में इस उम्मीदवार का समर्थन करेगी बसपा, मायावती ने किया ऐलान

Facebook



