मैं सही समय पर सेवानिवृत्त हो जाऊंगा: उपराष्ट्रपति धनखड़

मैं सही समय पर सेवानिवृत्त हो जाऊंगा: उपराष्ट्रपति धनखड़

मैं सही समय पर सेवानिवृत्त हो जाऊंगा: उपराष्ट्रपति धनखड़
Modified Date: July 10, 2025 / 01:49 pm IST
Published Date: July 10, 2025 1:49 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर ईश्वर की कृपा रही तो वह ‘सही समय पर’ सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

उन्होंने यह टिप्पणी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की।

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘ईश्वर की कृपा रही तो मैं सही समय पर, अगस्त 2027 में सेवानिवृत्त हो जाऊंगा।’

 ⁠

धनखड़ का 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में पांच साल का कार्यकाल 10 अगस्त, 2027 को समाप्त हो जाएगा। पेशे से वकील धनखड़ को जब भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना था तब वह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में