वायु सेना का हल्का विमान प्रयागराज में हादसे का शिकार, दोनों पायलट सुरक्षित

वायु सेना का हल्का विमान प्रयागराज में हादसे का शिकार, दोनों पायलट सुरक्षित

वायु सेना का हल्का विमान प्रयागराज में हादसे का शिकार, दोनों पायलट सुरक्षित
Modified Date: January 21, 2026 / 04:22 pm IST
Published Date: January 21, 2026 4:22 pm IST

(तस्वीरों सहित)

नयी दिल्ली/प्रयागराज, 21 जनवरी (भाषा) वायु सेना का एक अत्यंत हल्का, दो सीट वाला विमान इंजन में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हादसे का शिकार हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

 ⁠

भारतीय वायु सेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि घटना के कारण का पता लगाने के लिए उसने जांच का आदेश दिया है।

इस तरह के अत्यंत हल्के (माइक्रोलाइट) विमान का उपयोग आमतौर पर प्रशिक्षण, पक्षी सर्वेक्षण और भू सर्वेक्षण कार्यों में किया जाता है।

हादसा उस वक्त हुआ, जब विमान एक नियमित उड़ान पर था। हादसे के दौरान विमान की रिकवरी (पैराशूट) प्रणाली सक्रिय की गई और ‘‘दोनों पायलट सुरक्षित हैं।’’

वायु सेना ने पोस्ट में कहा, ‘‘वायु सेना के एक माइक्रोलाइट विमान में, 21 जनवरी को दोपहर सवा बारह बजे प्रयागराज के निकट बमरौली वायु सेना स्टेशन से नियमित उड़ान के दौरान तकनीकी गड़बड़ी आ गई और उसे एक निर्जन इलाके में सुरक्षित रूप से उतारा गया तथा जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।’’

वायु सेना ने कहा कि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। पोस्ट में कहा गया है, ‘‘हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए वायु सेना द्वारा जांच का आदेश दिया गया है।’’

अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज में अधिकारियों ने दुर्घटना स्थल की घेराबंदी कर दी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

प्रयागराज के पुलिस उपायुक्त (नगर) मनीष शांडिल्य ने बताया कि विमान फफामऊ और संगम क्षेत्र की ओर उड़ान भर रहा था, तभी इसके इंजन में तकनीकी गड़बड़ी आ गई। विमान में दो पायलट सवार थे, जिन्होंने के.पी. कॉलेज के पास जॉर्ज टाउन पुलिस क्षेत्र में स्थित एक तालाब में विमान को सुरक्षित तरीके से उतारा।

शांडिल्य ने बताया कि पुलिस, दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों पायलट को सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान गोताखोरों की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही।

उन्होंने बताया की इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में