कार के गहरी खाई में गिर जाने से एक वायुसेना कर्मी की मौत
कार के गहरी खाई में गिर जाने से एक वायुसेना कर्मी की मौत
बनिहाल/जम्मू, चार अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में मंगलवार को एक कार के फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से वायुसेना के एक कर्मी की मौत हो गयी।
अधिकारियों ने बताया कि वायुसेना मुख्यालय में यांत्रिक परिहवन निदेशालय के सार्जेंट सरफराज अहमद भट कश्मीर जा रहे थे, उसी दौरान जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारुग में उनकी कार फिसलकर गहरी खाई में गिर गयी।
उन्होंने बताया कि इस कार के 300 फुट से अधिक गहरी खाई में गिरने के तुरंत बाद बचाव अभियान अभियान शुरू किया गया और भट मौके पर मृत पाये गये।
अधिकारियों ने बताया कि खाई से भट का शव निकाला गया । उनके अनुसार, भट कुलगाम जिले के रहने वाले थे।
भाषा राजकुमार मनीषा
मनीषा

Facebook



