IAF Place Crash News: सेना का एक और ट्रांसपोर्ट विमान दुर्घटनाग्रस्त.. चालक दल सुरक्षित, आज ही फाइटर जगुआर हुआ था क्रैश

भारतीय वायुसेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

IAF Place Crash News: सेना का एक और ट्रांसपोर्ट विमान दुर्घटनाग्रस्त.. चालक दल सुरक्षित, आज ही फाइटर जगुआर हुआ था क्रैश

IAF Place Crash Latest News || Image- IBC24 News

Modified Date: March 7, 2025 / 11:30 pm IST
Published Date: March 7, 2025 11:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बागडोगरा में भारतीय वायुसेना का एएन-32 विमान दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल सुरक्षित
  • अंबाला में जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट ने सुरक्षित बाहर निकलकर बड़ा हादसा टाला
  • वायुसेना ने जांच के आदेश दिए, एएन-32 और जगुआर दुर्घटनाओं के कारणों की पड़ताल जारी

IAF Place Crash Latest News : पश्चिम बंगाल: बागडोगरा हवाई अड्डे पर शुक्रवार को भारतीय वायुसेना (IAF) का एएन-32 परिवहन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना ने बयान जारी कर बताया कि विमान को घटनास्थल से बरामद किया जा रहा है और राहत की बात यह है कि इसमें सवार चालक दल पूरी तरह सुरक्षित है।

Read More: IFS Jitendra Rawat Suicide: विदेश सेवा के अफसर ने बिल्डिंग के चौथी मंजिल से लगाई छलांग, गिरते ही मौत, पुलिस जुटी सुसाइड की वजह जानने

आईएएफ ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “बागडोगरा हवाई अड्डे पर एएन-32 परिवहन विमान से जुड़ी दुर्घटना सामने आई है। विमान को घटनास्थल से बरामद किया जा रहा है, और इसका चालक दल सुरक्षित है।”

 ⁠

हरियाणा के अंबाला में जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

IAF Place Crash Latest News : इससे पहले शुक्रवार को ही हरियाणा के अंबाला में भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

वायुसेना ने पुष्टि की कि पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए विमान को किसी भी बस्ती से दूर ले जाकर सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में सफलता हासिल की। अधिकारियों के मुताबिक, विमान ने अंबाला वायुसेना अड्डे से नियमित उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आ गई, जिससे विमान क्रैश हो गया।

Read Also: ‘Maiyan Samman Yojana: होली से पहले लाभार्थियों के खातों में पहुंचेगी ‘मइयां सम्मान योजना’ की राशि, मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान

IAF Place Crash Latest News : भारतीय वायुसेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown