‘Maiyan Samman Yojana: होली से पहले लाभार्थियों के खातों में पहुंचेगी ‘मइयां सम्मान योजना’ की राशि, मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान

'Maiyan Samman Yojana': होली से पहले लाभार्थियों के खातों में पहुंचेगी ‘मइयां सम्मान योजना’ की राशि: मुख्यमंत्री

  •  
  • Publish Date - March 7, 2025 / 08:45 PM IST,
    Updated On - March 7, 2025 / 09:06 PM IST

'Maiyan Samman Yojana',, image source: ANI

HIGHLIGHTS
  • 56 लाख से अधिक महिला लाभार्थियों को 2,500 रुपये प्रति माह
  • भुगतान में देरी को लेकर सदन में सरकार को घेरा

रांची: ‘Maiyan Samman Yojana’, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को विधानसभा को बताया कि होली तक ‘मइयां सम्मान योजना’ के तहत राशि लाभार्थियों के खातों में पहुंच जाएगी, लाभार्थियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें जनवरी से राशि नहीं मिली है। विधानसभा में बजट अनुदान पर बहस के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक मंगल कालिंदी ने सरकार से पूछा कि योजना के तहत लाभार्थियों को राशि कब दी जाएगी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि होली से पहले लाभार्थियों के खातों में राशि जमा हो जाएगी।’

उन्होंने कहा, ‘कुछ गड़बड़ियां थीं, जिससे भुगतान में देरी हुई, लेकिन उन्हें ठीक कर लिया गया है। अब राशि खाते में जमा कर दी जाएगी। हम महिला दिवस, होली और रमजान के त्योहारों के दौरान महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान लाना चाहते हैं।’

read more:  ब्रिटेन में रहकर यूरोप में रूस के लिए जासूसी करने के आरोप में बुल्गारिया के तीन नागरिकों दोषी करार

‘Maiyan Samman Yojana विपक्षी सदस्यों ने 27 फरवरी को इस योजना के तहत भुगतान में देरी को लेकर सदन में सरकार को घेरा था। भाजपा विधायकों ने आरोप लगाया था कि लाभार्थियों को जनवरी और फरवरी दो महीनों तक योजना के तहत लाभ नहीं मिला। इसका जवाब देते हुए मंत्री चमरा लिंडा ने कहा था, ‘योजना के लाभार्थियों को दो महीने (जनवरी और फरवरी) का पैसा 15 मार्च तक, संभवतः होली से पहले दे दिया जाएगा।’

56 लाख से अधिक महिला लाभार्थियों को 2,500 रुपये प्रति माह

राज्य सरकार इस योजना के तहत 56 लाख से अधिक महिला लाभार्थियों को 2,500 रुपये प्रति माह प्रदान करती है। इस बीच, विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने सड़क किनारे महिलाओं द्वारा ‘हड़िया’ (देशी शराब) बेचने का मुद्दा उठाया और सरकार से पूछा कि यह प्रथा कब बंद होगी।

इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘महिलाओं द्वारा हड़िया बेचने की प्रथा को समाप्त करने के लिए सरकार ने फूलो झानो आशीर्वाद योजना शुरू की है।’ उन्होंने कहा कि करीब 25,000 महिलाओं को भी इस योजना से जोड़ा गया है, जिससे उन्हें आय का सम्मानजनक स्रोत मिल रहा है। सोरेन ने कहा, ‘हमारे पास ऐसी खबरें हैं कि योजना से जुड़े होने के बावजूद कई महिलाएं अपने पुराने पेशे में लौट रही हैं।’

read more: Female Constable Suicide News: सीआईएसएफ की महिला हेड कॉन्स्टेबल ने किया सुसाइड.. वाशरूम बंद कर मार ली खुद को गोली, मौके पर ही मौत

Maiyan Samman Yojana के तहत लाभार्थियों को राशि कब मिलेगी?

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अनुसार, होली से पहले (15 मार्च तक) लाभार्थियों के खातों में लंबित राशि जमा कर दी जाएगी।

इस योजना के तहत महिलाओं को कितनी राशि मिलती है?

योजना के तहत 56 लाख से अधिक महिला लाभार्थियों को हर महीने ₹2,500 प्रदान किए जाते हैं।

जनवरी और फरवरी महीने की राशि में देरी क्यों हुई?

सरकार के अनुसार, कुछ तकनीकी गड़बड़ियों के कारण भुगतान में देरी हुई, लेकिन अब इसे ठीक कर लिया गया है।

क्या सरकार महिलाओं को 'हड़िया' (देशी शराब) बेचने से रोकने के लिए कोई योजना चला रही है?

हां, सरकार ने 'फूलो झानो आशीर्वाद योजना' शुरू की है, जिससे करीब 25,000 महिलाओं को सम्मानजनक आय के साधन से जोड़ा गया है।