IAS Fouzia Taranum Kalburgi: मुस्लिम महिला IAS अफसर को BJP नेता ने बताया ‘पाकिस्तानी’.. दर्ज हुई FIR, आप भी पढ़ें नेता की बदजुबानी..

रविकुमार ने आईएएस अधिकारी पर कांग्रेस पार्टी के आदेश पर काम करने का आरोप लगाया था और कथित तौर पर कहा था, ‘‘ऐसा लगता है कि वह पाकिस्तान से आई हैं।’’

IAS Fouzia Taranum Kalburgi: मुस्लिम महिला IAS अफसर को BJP नेता ने बताया ‘पाकिस्तानी’.. दर्ज हुई FIR, आप भी पढ़ें नेता की बदजुबानी..

IAS Fouzia Taranum Kalburgi Called Pakistani || Image- Headline Karnataka file

Modified Date: May 27, 2025 / 01:26 pm IST
Published Date: May 27, 2025 1:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बीजेपी नेता ने मुस्लिम महिला आईएएस को 'पाकिस्तानी' बताया, FIR दर्ज
  • आईएएस एसोसिएशन ने निंदा कर नेता से माफी मांगने की मांग की
  • अधिकारी के 'ट्रैक रिकॉर्ड' की हुई तारीफ, टिप्पणी को बताया अनुचित

IAS Fouzia Taranum Kalburgi Called Pakistani: कलबुर्गी: जिले की उपायुक्त फौजिया तरन्नुम के खिलाफ कथित ‘‘पाकिस्तानी’’ टिप्पणी करने के संबंध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) एन रविकुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एमएलसी ने 24 मई को भाजपा के विरोध-प्रदर्शन के दौरान कथित टिप्पणी की थी।

Read More: France president macron video viral : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को फ्लाइट में धक्का देती नजर आईं उनकी पत्नी, वीडियो वायरल 

रविकुमार ने आईएएस अधिकारी पर कांग्रेस पार्टी के आदेश पर काम करने का आरोप लगाया था और कथित तौर पर कहा था, ‘‘ऐसा लगता है कि वह पाकिस्तान से आई हैं।’’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भाजपा एमएलसी के खिलाफ स्टेशन बाजार थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

 ⁠

IAS Fouzia Taranum Kalburgi Called Pakistani: घटना की निंदा करते हुए ‘आईएएस ऑफिसर एसोसिएशन’ ने कुमार से उनकी ‘‘गैर-जिम्मेदार और अस्वीकार्य टिप्पणियों’’ के लिए ‘‘बिना शर्त माफी’’ मांगने की मांग की है।

Read Also: Panchkula Suicide Latest Case: एक ही परिवार के 7 लोगों ने कर लिया सुसाइड.. कार भीतर बैठकर खा लिया जहर, वजह जानकर रह जायेंगे दंग

इसने एक बयान में कहा, ‘‘फौजिया तरन्नुम एक बेदाग एवं ईमानदार आईएएस अधिकारी हैं जिनका ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ सराहनीय है और वह जनसेवा तथा राज्य के प्रति गहन समर्पण की भावना रखती हैं। रवि कुमार द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणी निराधार, अनुचित और पूरी तरह से तर्कहीन है। इस तरह के भड़काऊ और झूठे बयान न केवल प्रतिबद्ध लोकसेवकों की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि गंभीर मानसिक आघात भी देते हैं तथा यह कर्तव्य के दौरान उत्पीड़न के समान है।’’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown