ओडिशा: व्यवसायी से रिश्वत लेने के आरोप में आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

ओडिशा: व्यवसायी से रिश्वत लेने के आरोप में आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

ओडिशा: व्यवसायी से रिश्वत लेने के आरोप में आईएएस अधिकारी गिरफ्तार
Modified Date: June 9, 2025 / 05:23 pm IST
Published Date: June 9, 2025 5:23 pm IST

भुवनेश्वर, नौ जून (भाषा) ओडिशा सतर्कता विभाग ने सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी को एक व्यापारी से कथित तौर पर 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा, “आज, कालाहांडी जिले में धरमगढ़ के उप-जिलाधिकारी, आईएएस (2021 बैच) धीमान चकमा को ओडिशा सतर्कता ने एक स्थानीय व्यवसायी (शिकायतकर्ता) से 20 लाख रुपये की कुल रिश्वत की एक किस्त के रूप में 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।”

एक अधिकारी ने बताया कि सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने जाल बिछाया और आईएएस अधिकारी को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इसके बाद उनके सरकारी आवास पर छापेमारी की गई, जहां से 47 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।

अधिकारी ने कहा, ‘हमने अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें स्थानीय अदालत में भेज दिया है।’

विज्ञप्ति में कहा गया है कि विभाग ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा

शुभम माधव

माधव


लेखक के बारे में