आईएएस अधिकारी पवन कुमार बोरठाकुर ने असम के नए मुख्य सचिव पद का कार्यभार संभाला

आईएएस अधिकारी पवन कुमार बोरठाकुर ने असम के नए मुख्य सचिव पद का कार्यभार संभाला

आईएएस अधिकारी पवन कुमार बोरठाकुर ने असम के नए मुख्य सचिव पद का कार्यभार संभाला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: September 1, 2022 12:40 pm IST

गुवाहाटी, एक सितंबर (भाषा) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी पवन कुमार बोरठाकुर ने असम के नए मुख्य सचिव पद का कार्यभार संभाला।

उन्होंने जिष्णु बरुआ की जगह ली है, जो बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए।

बोरठाकुर 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह परिवर्तन एवं विकास, सांस्कृतिक मामलों और पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत थे।

 ⁠

वह असम प्रशासनिक न्यायाधिकरण के अध्यक्ष भी हैं।

बरुआ असम विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एपीडीसीएल) के अध्यक्ष के रूप में दो साल की अवधि या अगले आदेश तक बने रहेंगे।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने निवर्तमान मुख्य सचिव से उनके कार्यकाल के अंतिम दिन मुलाकात की।

शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘ काम करने के अपने बेहतरीन तरीके के लिए पहचाने जाने वाले मुख्य सचिव जिष्णु बरुआ के साथ काम करने का अनुभव सुखद रहा। आईएएस अधिकारी का जन सेवा का तीन दशक का कार्यकाल शानदार रहा। उनके कार्यकाल के अंतिम दिन, मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की कामना करता हूं।’’

भाषा निहारिका प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में