आईएएस अधिकारी विनित जोशी को सीबीएसई अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया
आईएएस अधिकारी विनित जोशी को सीबीएसई अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया
नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) शिक्षा मंत्रालय में अवर सचिव विनित जोशी को सीबीएसई के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सीबीएसई के पूर्व अध्यक्ष मनोज आहूजा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में ओएसडी नियुक्त होने के बाद जोशी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मनोज आहूजा के सीबीएसई अध्यक्ष के पद से पदमुक्त होने के बाद इसका अतिरिक्त कार्यभार शिक्षा मंत्रालय के अवर सचिव विनित जोशी को सौंपा गया है।’’
जोशी 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वह पहले भी केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हें।
भाषा अर्पणा सुरेश
सुरेश

Facebook



