नई दिल्ली: IAS Tina Dabi Painful Moment देश की सबसे चर्चित आईएएस अधिकारियों में से एक जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी गर्भवती हैं। बताया जा रही है कि जल्द ही उनके घर पर किलकारी गूंजने वाली है। बताया जा रहा है कि उन्होंने मैटरनिटी लीव के लिए अप्लाई किया है। ऐसे में टीना डाबी की जगह जैसलमेर में नया जिला कलेक्टर नियुक्त किया जा सकता है।
Read More: व्रत रखने के होते है अनेक फायदे, वजन से लेकर दिल से जुड़ी बीमारियों को रखता है दूर
IAS Tina Dabi Painful Moment बता दें कि 22 अप्रैल 2022 को टीना डाबी ने राजस्थान कैडर के आईएएस प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी की थी। प्रदीप गवांडे टीना डाबी से 13 साल बड़े हैं और मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। शादी के 14 महीने बाद अब उनके घर खुशखबरी आने वाली है। लेकिन आपको पता हे कि टीना डाबी की जिंदगी तकलीफों से भरी रही है। आईएएस पास करने के बाद उन्हें कई तकलीफों से गुजराना पड़ा। तो चलिए जानते हैं कि टीना डाबी को मां बनने से पहले किन तकलीफों से गुजरना पड़ा है।
टीना की पहली शादी आईएएस अतहर खान से साल 2018 में हुई थी और 2021 में दोनों का तलाक हो गया था। टीना और अतहर की लव स्टोरी काफी फिल्मी थी। आईएएस ट्रेनिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। टीना से अतहर की पहली मुलाकात साल 2016 में मसूरी में एक सम्मान समारोह के दौरान लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी फॉर एडमिनिस्ट्रेशन में हुई थी। इस दौरान दोनों की ट्रेनिंग चल रही थी। दोनों की मुलाकात सुबह हुई और शाम को अतहर फिर उनसे मिलने आए और यहीं से दोनों की मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ। एक इंटरव्यू में टीना ने कहा था कि वो अतहर की इंटेलिजेंस और व्यक्तित्व से काफी प्रभावित थीं और उन्हें पहली नजर में ही उससे प्यार हो गया था। नवंबर, 2021 में टीना ने अतहर के साथ अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से सार्वजनिक कर दिया।
मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान हुई मुलाकात कब प्यार में बदल गया टीना डाबी और अतहर आमिर को पता ही नहीं चला और एक समय के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। लेकिन दोनों ने जैसे ही अपनी शादी की बात पब्लिक की तो टीना डाबी ट्रोलर्स के टारगेट में आ गईं और उन्हें धर्म के नाम पर ट्रोल किया जाने लगा था। हालांकि ट्रोलर्स की बातों का उनपर कोई असर नहीं हुआ।
दूसरी शादी के ऐलान के बाद टीना डाबी फिर से उस समय चर्चाओं में आ गईं जब उन्होंने ने राजस्थान कैडर 2013 के आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ शादी करने का फैसला किया। उन्होंने ने प्रदीप गावड़े के साथ तस्वीर भी साझा की उन्हें लोग बधाई देने लगे। वहीं बहुत से ऐसे यूजर्स भी थे जो लगातार उन्हें और मंगेतर प्रदीप गवांडे को ट्रोल कर रहे थे। इसी बीच ट्रोर्लस से बचने के लिए प्रदीप गवांडे ने भी अपना इंस्टाग्राम से कमेंट सेक्शन को ऑफ कर दिया है था, ताकि फोटो पर कोई कमेंट नहीं कर सके। वहीं, टीना डाबी ने भी कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी।
टीना डाबी और प्रदीप गवांडे शादी के बाद हनीमून पर गोवा गए हुए थे, लेकिन दूसरी ओर प्रशासन ने टीना डाबी का ट्रांसफर कर दिया था। टीना डाबी को जैसलमेर का कलेक्टर बना दिया था। इससे पहले टीना डाबी और प्रदीप गवांडे, दोनों जयपुर में ही रहते थे। लेकिन अब ट्रांसफर की वजह से कुछ दिनों तक दोनों को अलग रहने की खबरें आई थी।
जैसलमेर की डीएम टीना डाबी (IAS Tina Dabi) का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा था। वहीं, विस्थापित हिंदू परिवारों ने भी टीना डाबी से उनके पुर्नवास की गुहार लगाई थी और रहने के जगह की मांग की थी। टीना डाबी का भी कहना था कि केचमेंट की जमीन प्राइम लोकेशन पर है और ऐसे में वहां पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जा सकता है।
वहीं, घर बनाने के लिए जमीन मिलने के बाद से विस्थापित हिंदू परिवार की खुशी चौथे आसमान पर है। उन महिलाओं ने DM के इस फैसले के बाद खुशी से आईएएस टीना को पुत्रवती होने का आशीर्वाद दिया है। इस पर डीएम टीना डाबी ने जवाब दिया कि मैं लड़का–लड़की में फर्क नहीं करती।