IAS Transfer: बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, कई अफसरों के प्रभार में फेरबदल, एक साथ इतने IAS अधिकारियों का ट्रांसफर

बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, कई अफसरों के प्रभार में फेरबदल, IAS Transfer: Collectors of Many districts have been transferred

IAS Transfer: बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, कई अफसरों के प्रभार में फेरबदल, एक साथ इतने IAS अधिकारियों का ट्रांसफर

IAS Transfer News. Image- IBC24 News File

Modified Date: December 1, 2025 / 04:32 pm IST
Published Date: December 1, 2025 4:32 pm IST

चंडीगढ़IAS Transfer:  हरियाणा सरकार ने रविवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 20 अधिकारियों का तबादला कर दिया। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार, चार जिलों यमुनानगर, हिसार, फरीदाबाद और कैथल के उपायुक्त (कलेक्टर)  बदले गए हैं।

IAS Transfer:  जारी आदेशों के मुताबिक, IAS प्रीति को यमुनानगर का नया उपायुक्त नियुक्त किया गया है। वहीं IAS महेंद्र पाल को हिसार का उपायुक्त बनाया गया है। IAS अपराजिता को कैथल का नया डीसी बनाया गया है, जबकि IAS आयुष सिन्हा को फरीदाबाद का उपायुक्त नियुक्त किया गया है।

 ⁠

अधिकारियों की नई नियुक्तियों की सूची में कई वरिष्ठ अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। 2009 बैच के IAS पंकज को कार्मिक, प्रशिक्षण एवं संसदीय कार्य विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 2011 बैच के IAS प्रदीप कुमार को परिवहन विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव बनाया गया है। इसी क्रम में 2006 बैच के IAS अशोक कुमार मीणा को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

 

 इन्हें भी पढ़ें:-

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।