IAS Big Transfer Order Issued: छत्तीसगढ़ के IAS को मोदी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी.. इस अहम विभाग में बने सचिव, जारी की गई लिस्ट, देखें
IAS Big Transfer Order Issued: भी दूरसंचार विभाग के सचिव तमिलनाडु कैडर के, 1992 बैच के आईएएस नीरज मित्तल को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय का सचिव बनाया गया है। वे पंकज जैन, IAS (1990) की जगह लेंगे। पंकज जैन जल्द ही आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के मेंबर सेक्रेटरी का पद संभालेंगे।
IAS Transfer Latest News. Image Source- IBC24
- केंद्र ने जारी किया बड़ा IAS ट्रांसफर आदेश
- कई मंत्रालयों में सचिव स्तर बदलाव
- नए विभागों में अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी
IAS Big Transfer Order Issued: नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने सोमवार को विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में कई भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के पद बदल दिए है। इन बदलावों में सचिव स्तर तक के पद शामिल हैं। कैबिनेट की नियुक्ति समिति के अनुशंसा के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
IAS Officers Transfer and Posting: देखें किन अफसरों को मिली किस विभाग में जिम्मेदारी
सबसे पहले, मनोज जोशी, IAS (KL:89) जो अभी ग्रामीण विकास मंत्रालय के भूमि संसाधन विभाग के सचिव हैं, उन्हें रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। वे अमित अग्रवाल, IAS (CG:93) की जगह लेंगे। इसी तरह, अमित अग्रवाल को अब टेलीकम्युनिकेशन्स विभाग (DoT) का नया सचिव बनाया गया है। वे इस पद पर नीरज मित्तल की जगह आए हैं।
जारी आदेश में कहा गया है कि, वी. विद्यावती, IAS (KN:91) जो अभी पर्यटन मंत्रालय की सचिव हैं, उन्हें सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की सचिव नियुक्त किया गया है।
IAS Big Transfer Order Issued: अभी दूरसंचार विभाग के सचिव तमिलनाडु कैडर के, 1992 बैच के आईएएस नीरज मित्तल को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय का सचिव बनाया गया है। वे पंकज जैन, IAS (1990) की जगह लेंगे। पंकज जैन जल्द ही आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के मेंबर सेक्रेटरी का पद संभालेंगे। आदेश के मुताबिक सुनील पालीवाल, IAS (TN:93), जो अभी चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट के चेयरपर्सन हैं, अब इनलैंड वाटरवेज़ अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IWAI) के चेयरमैन बनाए गए हैं। इसके लिए उनके पद को अस्थायी रूप से सचिव स्तर तक अपग्रेड किया गया है।
इसी तरह श्रीवत्स कृष्णा, IAS (KN:94) को पर्यटन मंत्रालय में सचिव बनाया गया है। वे वी. विद्यावती की जगह आए हैं, जिन्हें दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग भेजा गया है। आखिर में 1994 बैच के आईएएस आतिश चंद्रा जो इस समय प्रधानमंत्री कार्यालय में स्पेशल सेक्रेटरी हैं, उन्हें कृषि मंत्रालय के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में विशेष कार्य अधिकारी (OSD) नियुक्त किया गया है। वे 1 फरवरी 2026 से सचिव रैंक पर यह पद संभालेंगे।
इन्हें भी पढ़ें:
- Love Jihad and Suicide Case: 6वें फ्लोर से कूद गई स्वीमिंग कोच निकिता। खुदकुशी से पहले लिव-इन पार्टनर से हुआ था विवाद। देखिए..
- Indore Suicide Case: मुस्कान ने जिंदगी नहीं..मौत का चुना। पति को किया वीडियो और लगा लिया मौत को गले। जानिए खुदकुशी की वजह..
- Vande Bharat: सनातन एकता की लड़ाई.. देशद्रोह पर गरमाई! ‘हिंदू राष्ट्र’ की मांग पर भड़का विपक्ष, जानिए क्या है पूरा माजरा?

Facebook



