LIVE NOW
IBC24 Live News & Updates: नहीं रहे सहारा के मालिक सुब्रत रॉय.. मुंबई के अस्पताल में ली आखिरी सांस

सुब्रत रॉय सहारा का जन्म 10 जून 1948 को हुआ था, वे भारत के प्रमुख कारोबारी और सहारा इंडिया परिवार के फाउंडर थे, उन्हें देशभर में ‘सहाराश्री’ के नाम से भी जाना जाता था।

  •  
  • Publish Date - November 14, 2023 / 08:18 AM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 01:22 PM IST

IBC24 Live News & Updates

The liveblog has ended.

IBC24 Live News & Updates : मुंबई। सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का मंगलवार को निधन हो गया, उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली, वह लंबे समय से बीमार थे। उनका मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, उनका पार्थिव शरीर बुधवार को लखनऊ के सहारा शहर लाया जाएगा, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।

सुब्रत रॉय सहारा का जन्म 10 जून 1948 को हुआ था, वे भारत के प्रमुख कारोबारी और सहारा इंडिया परिवार के फाउंडर थे, उन्हें देशभर में ‘सहाराश्री’ के नाम से भी जाना जाता था। उनके निधन पर समाजवादी पार्टी ने शोक जताते हुए कहा कि सहाराश्री सुब्रत रॉय जी का निधन। अत्यंत दुखद, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें, शोकाकुल परिजनों को ये असीम दुख सहने का संबल प्राप्त हो।

Priyanka Gandhi Road Show Live Updates: रायपुर: छत्तीसगढ़ में दुसरे चरण के लिए मतदान का बुधवार को आखिर दिन है। ऐसे में मंगलवार को कांग्रेस ने राजधानी रायपुर में जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। एआईसीसी की महासचिव प्रियंका गाँधी ने रायपुर में रोड शो किया जिसमे अलग अलग विधानसभाओं के उम्मीदवार भी मौजूद रहे। इस रोड शो में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पीसीसी के प्रमुख दीपक बैज भी शामिल हुए।

रायपुर: India News Today 14 November Live Update : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को दो दिन ही रह गए हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों का चुनावी प्रचार-प्रसार भी जोरों पर है। प्रदेश में दिग्गजों का लगातार दौरा हो रहा है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रायपुर दौरे पर है और प्रियंका गांधी का रायपुर में रोड शो शुरू हो चूका है।

India News Today 14 November Live Update : PM Modi reached Jhabua: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को मतदान होने हैं। मतदान को केवल दो दिन रह गए हैं। ऐसे में सभी पार्टियां जोरो-शोरो से प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। इसी बाच आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के तमाम सारे दिग्गज एमपी-सीजी के दौरे पर है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी झाबुआ पहुंचे। यहां जनसभा को कर रहें संबोधित।

JP Nadda Raisen Visit: रायसेन। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को मतदान होने हैं। मतदान को केवल दो दिन रह गए हैं। ऐसे में सभी पार्टियां जोरो-शोरो से प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। इसी बाच आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के तमाम सारे दिग्गज एमपी-सीजी के दौरे पर है। इसी कड़ी में आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रायसेन पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा के पक्ष में सभा को सम्बोधित कर रहें है।

India News Today 14 November Live Update: शाजापुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपका उत्सास अद्भुत है। मध्यप्रदेश में इस भाजपा की सरकार बनाएंगे। पीएम के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह है।

India News Today 14 November Live Update : ये चुनाव है मध्य प्रदेश के विकास को डबल रफ्तार देने का…ये चुनाव है कांग्रेस के लूट और भ्रष्टाचार को फिर कभी मध्य प्रदेश की तिजोरी पर हाथ न लगाने देने का। कांग्रेस का पंजा छिनना जानता है, लूटना जानता है। आपका तो अनुभव है जहां जहां कांग्रेस आई, तबाही लाई: म.प्र. के बैतूल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
The liveblog has ended.