IBC24 Live News & Updates
मुंबई : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ताज़ा आईसीसी रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाकर वनडे क्रिकेट में दुनिया के पांचवें नंबर के बल्लेबाज़ बन गए हैं। श्रेयस अय्यर 5 स्थान की छलांग लगाकर फखर ज़मान (पाकिस्तान) के साथ संयुक्त रूप से 13वें स्थान पर जबकि केएल राहुल 24वें से 17वें स्थान पर पहुंच गए। वहीं, शुभमन गिल शीर्ष पर बरकरार हैं।
रायपुर, छत्तीसगढ़: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "...राहुल गांधी को जो स्क्रिप्ट देते हैं वे वही स्क्रिप्ट पढ़ लेते हैं...प्रधानमंत्री ने जो कहा(मुर्खों के सरदार वाला बयान) है वह सभी को पता है, सबके मन में भी वही है... राहुल जी क्या जनता हैं? एक व्यक्ति ने कहा था इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा लेकिन वो समय जा चुका है... भारत की जनता राहुल गांधी के साथ अपने आप को एक नहीं समझती है..."
रायपुर: प्रधानमंत्री के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "प्रधानमंत्री का अहंकार इतना बढ़ गया है कि अब वे आम जनता को गाली दे रहे हैं।"
#WATCH रायपुर: प्रधानमंत्री के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "प्रधानमंत्री का अहंकार इतना बढ़ गया है कि अब वे आम जनता को गाली दे रहे हैं।" pic.twitter.com/SJkf1QhyoU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "भूपेश बघेल अपनी चिंता करें। छत्तीसगढ़ में चुनाव का अंतिम दौर है... एक स्पष्ट संकेत और राजनीतिक माहौल दिखाई दे रहा है। भूपेश बघेल की सरकार का जाना तय है। भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और विशेषकर महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न के कारण जनता सरकार से काफी नाराज है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी की विभिन्न गारंटियों के प्रति प्रदेश की जनता की आस्था बढ़ रही है... भूपेश बघेल हार के डर से बौखलाहट में इस तरह के अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।"
सक्ती : विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क किया जा रहा है , सक्ती विधानसभा में भी कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. चरणदास महंत व उनके पत्नी ज्योत्सना महंत भी जनसंपर्क कर रहे हैं , मगर ग्रामीण क्षेत्रों में डॉ. चरण दास महंत का लगातार विरोध देखने को मिल रही है , इतना ही नहीं विरोध का वीडियो भी सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहा है।
कोरबा: जिले में मारपीट की वारदात बढ़ती जा रही है कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोतीसागरपारा में तलवार से हमला करने की जो घटना हुई है उसके पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना में संजू सारथी और विजय को चोट आई है।
इंदौर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन का बड़ा बयान,
मध्य प्रदेश में बीजेपी के लिए संघर्ष की स्थिति,
कांग्रेस और भाजपा दोनों ही जनता के मन को पढ़ने में असफल,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर बोले,
प्रधानमंत्री के रोड शो का पड़े का प्रभाव
मध्य प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार इस सवाल पर बोले,
दोनों पार्टियों के लिए संघर्ष की स्थिति फिलहाल बीजेपी का पलड़ा भारी
जनता मौन है ये किसी के लिए फायदा और किसके लिए नुकसान लाएगी ।
ग्वालियर
शहरकाजी ने मुस्लिम समाज से अपील,
अब्दुल अजीज कादरी ने की अपील,
ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील,
ग्वालियर-चंबल के मतदाता, अपने-अपने घरों से निकलकर वोट का इस्तेमाल करें,
जो मजबूत राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र चुनने के लिए हमें अधिकार देती है,
देश, राज्य ओर शहर के विकास के लिए वोट दें।
रायपुर बेकिंग ,
प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए काफी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता, महिलाएं और बच्चे आजाद चौक पहुंचे,
कुछ देर में प्रियंका गांधी का रोड शो आजाद चौक पहुंचेगा,
आजाद चौक से सदर बाजार जाने वाले मार्ग को किया गया बंद,
ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट,
जबलपुर@केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन
मैं बनिए का बेटा हूं हिसाब लेकर आया हूं कांग्रेस ने 2 लाख करोड़ का बजट दिया था
मोदी जी ने एमपी के बजट को बढ़ाकर 6 लाख 33 हजार करोड़ करने का काम किया है
डबल इंजन की सरकार बनने पर किसानों को हर साल 12 हजार रुपए मिलेगा
जबलपुर@केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन
संस्करधानी जबलपुर की पवित्र धरती को प्रणाम करता हूं
जबलपुर 1857 की क्रांति,मुगलों के संघर्ष का केंद्र रहा है
राजा रघुनाथ शाह,शंकरशाह और रानी दुर्गवती ने दुश्मनों के दांत खट्टे करने का काम किया
मैं जबलपुर की पिसनहारी मढ़िया की धर्मशाला में 11 दिनों तक जवानी के दिनों में रहा
राकेश सिंह को उम्मीदवार बनाने का कारण है चुनाव महत्वपूर्ण है
आपके वोट से दो काम होगें,17 तारीख को वोट देने पर एमपी में बीजेपी की सरकार बनेगी,और 24 में देश मे मोदी जी की सरकार बनेगी
कांग्रेस परिवादवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ाने वाली है
नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "2003 में यही प्रदेश बीमारू राज्य कहलाता था। ब से बिहार, म से मध्य प्रदेश, र से राजस्थान, उ से उत्तर प्रदेश, ये बीमारू राज्य कहलाते थे। आज हम गौरव के साथ कह सकते हैं कि ये राज्य बीमारू नहीं बेमिसाल बन गया है और ये भाजपा के शासन का नतीजा है... "
इंदौर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे इंदौर अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट
इंदौर में होना है प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो
बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक होना है रोड शो
बैतूल शाजापुर और झाबुआ में सभा समाप्त कर पहुंचे इंदौर
इंदौर एयरपोर्ट से सीधा बड़ा गणपति के लिए होंगे रवाना
ग्वालियर- केशव प्रसाद मौर्य का बयान- UP कांग्रेस मुक्ति की ओर बढ़ चुका है। मध्यप्रदेश में भी यही हाल हो रहा: केशव। यह निर्णायक चुनाव है, 2024 का सेमी फाइनल है। कांग्रेस भ्रष्ट्राचार की अम्मा है: केशव प्रसाद मौर्य। मध्यप्रदेश की अलग अलग योजना चल रही है। 30 लाख करोड़ रुपए MP की योजना में दिया है। ग्वालियर ग्रामीण का कांग्रेस प्रत्याशी तो हिस्ट्रीशीटर है। तो आप इस प्रत्याशी को विधानसभा भेजोगे।
जम्मू-कश्मीर: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण के भर्ती परीक्षाओं में सिर ढकने के प्रतिबंध वाले फैसले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "क्या पहनते हैं, किस तरह पहनते हैं इसपर सरकार को दखल क्यों दें?... फसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि कांग्रेस की सरकार में इस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं, मैं कांग्रेस के आलाकमान से गुजारिश करूंगा कि कर्नाटक में जो ऑर्डर जारी हुआ है इसपर पुन: विचार करें।"
#WATCH जम्मू-कश्मीर: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण के भर्ती परीक्षाओं में सिर ढकने के प्रतिबंध वाले फैसले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "क्या पहनते हैं, किस तरह पहनते हैं इसपर सरकार को दखल क्यों दें?... फसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि कांग्रेस की सरकार में इस… pic.twitter.com/XnYU5b8dcY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "... जहां-जहां भाजपा का राज है, वहां-वहां यदुवंशियों को खंडित किया जा रहा है... कृष्ण भगवान ने जैसे कमजोर लोगों और प्राणियों की रक्षा की उसी तरह से हमारी गठबंधन की सरकार में 75% आरक्षण दिया गया। इसके अलावा लाखों लोगों को भी शिक्षक बनाया गया है और लाखों बहाली होने वाली है... हमारे शासन के पहले कमजोर तबके के लोगों को मतदान करने नहीं दिया जाता था... "
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "... जहां-जहां भाजपा का राज है, वहां-वहां यदुवंशियों को खंडित किया जा रहा है... कृष्ण भगवान ने जैसे कमजोर लोगों और प्राणियों की रक्षा की उसी तरह से हमारी गठबंधन की सरकार में 75% आरक्षण दिया गया। इसके… pic.twitter.com/2RVSJgoMu8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "हाजीपुर में जो केंद्रीय राज्य मंत्री हैं, वे हमारी पार्टी में शामिल होने के लिए अप्रोच करते थे। भाजपा ने उन्हें यादवों का मुख्यमंत्री बनाने की बात की थी... वे कहते थे की लालू यादव ने राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना दिया, राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री नहीं बनाते तो क्या तुम्हारी बीवी को मुख्यमंत्री बनाते? राबड़ी देवी नहीं होती तो आज RJD, हमारी सरकार नहीं होती... "
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "हाजीपुर में जो केंद्रीय राज्य मंत्री हैं, वे हमारी पार्टी में शामिल होने के लिए अप्रोच करते थे। भाजपा ने उन्हें यादवों का मुख्यमंत्री बनाने की बात की थी... वे कहते थे की लालू यादव ने राबड़ी देवी को… pic.twitter.com/TlO6WaMlWc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
रायपुर। प्रियंका गांधी के रोड शो को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री का बयान, किसी भी राजनीतिक रैली के लिए रास्ते पहले से बंद नहीं किए जाते हैं, यहां की जिला और पुलिस प्रशासन अति कर रही है, यदि प्रशासन लोगों को परेशान करेगी तो भुगतने के लिए तैयार रहे, प्रियंका गांधी को जवाब देना चाहिए , छत्तीसगढ़ की महिलाएं शराबबंदी का इंतजार कर रही है, रायपुर शहर को कांग्रेस ने 5 सालों में नर्क बना दिया है, लड़की हूं लड़ सकती हूं तो छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ अनाचार क्यों..?
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल द्वारा रायगढ़ और कोरिया को संभाग बनाने की घोषणा पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान, कहा- ये घोषणा पत्र में कुछ नहीं कर पाए, राहुल, प्रियंका और खड़गे जी की 17 गारंटी कुछ नहीं कर पाई, पहले 15 हजार की घोषणा और अब संभाग बनाने की बात कह रहे, जब सरकार में थे तो क्यों नहीं बनाया..? अब जो भी घोषणाएं हैं, वह तुगलकी घोषणाएं है, सीएम की घोषणा पर कोई विश्वास नहीं करेगा।
केशव प्रसाद मौर्य बोले, उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुक्ति की ओर बढ़ चुका है, मध्य प्रदेश में भी यही हाल हो रहा है, ये चुनाव निर्णायक चुनाव है, 2024 का सेमी फाइनल है, कांग्रेस भ्रष्ट्राचार की अम्मा है, मध्य प्रदेश की अलग अलग योजना चल रही है, 30 लाख करोड़ रुपए, मध्य प्रदेश की योजना में दिया गया है, ग्वालियर ग्रामीण का कांग्रेस प्रत्याशी तो हिस्ट्रीशीटर है, तो आप इसे विधानसभा भेजोगे ?
बेमेतरा- मुख्यमंत्री भुपेश बघेल पहुंचे बेमेतरा के नवागढ़। कांग्रेस के लिए मांगा वोट। छग की कांग्रेस सरकार की किसान हितैसी योजनाओं से कराया अवगत। केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना। मुख्यमंत्री के साथ नवागढ़ प्रत्याशी गुरुरुद्र कुमार रहे मौजूद।
मनेन्द्रगढ़। केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का बयान। बहरासी में आयोजित भाजपा की सभा में कहा- चांग भखार को जिला बनाया जायेगा। सतपाल महराज ने बताया है कि नरेंद्र मोदी, रमन सिंह और अरुण साव ने जिले की घोषणा करने को कहा है। साथ ही कोटाडोल को अलग से ब्लॉक बनाने की भी घोषणा की। जिला और ब्लाक बन जाने के बाद क्षेत्र में भरपूर विकास होगा।
भिंड (मध्य प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटेर विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "गरीबों के लिए, गरीबों के घर में बिजली हो, रसोई गैस हो या आयुष्मान कार्ड हो... डबल इंजन की सरकार ने दिया है।"
#WATCH भिंड (मध्य प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटेर विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक सभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा, "गरीबों के लिए, गरीबों के घर में बिजली हो, रसोई गैस हो या आयुष्मान कार्ड हो... डबल इंजन की सरकार ने दिया है।" pic.twitter.com/LEAaEsMHqp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
सीध-चुरहट विस में BJP कांगेस के बीच तेज हुई राजनीति सरगर्मियां। BJP प्रत्यशी की पत्नी चुनाव प्रचार के दौरान किया हंगामा। कांग्रसीयों को देख किया गांव मे किया हंगामा। कांगेस नेता भारत सिंह के गाड़ी से10 हजार के लिफाफा पुलिस ने किया जप्त। जिसके बाद से तेज हुई है राजनीतिक सरगर्मियां। कांग्रेस ने BJP के इसारे पर पुलिस पर काम करने का लगाया है आरोप।
सारंगढ़- अनियंत्रित ट्रेलर ने साइकिल सवार व्यक्ति को मारी ठोकर। व्यक्ति की घटना स्थल पर ही हुई मौत।। ग्रामीणों और परिजनों ने रायगढ़ सारंगढ़ NH किया चक्काजाम। घटना के बाद से गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने रायगढ़ सारंगढ़ नेशनल।
झाबुआ, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस के पंजे को मिलेगी करारी हार, एमपी चुनेगा भाजपा बार-बार... कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी समाज को वोट बैंक के रूप में ही देखा है। डबल इंजन की सरकार ने आदिवासी समाज के लिए निरंतर काम किया है... कांग्रेस जब सत्ता में थी तब पिछड़े क्षेत्रों से सिर्फ भुखमरी की तस्वीरें आती थी, कुपोषित बच्चों की तस्वीरें आती थी, कांग्रेस के नेता आदिवासी समाज के साथ तस्वीर खींचवाकर उनकी गरीबी और बदहाली दिखाते थे, यह ड्रामा नाना, दादी, पिता सभी ने किया।"
#WATCH झाबुआ, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस के पंजे को मिलेगी करारी हार, एमपी चुनेगा भाजपा बार-बार... कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी समाज को वोट बैंक के रूप में ही देखा है। डबल इंजन की सरकार ने आदिवासी समाज के लिए निरंतर काम किया है... कांग्रेस जब सत्ता में… pic.twitter.com/3VK0uqPcOP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
दतिया-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना प्रचार प्रसार का अड्डा। स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार के दोनों तरफ लगे चुनाव प्रचार प्रसार के होर्डिंग। स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य दरवाजे से सटे होर्डिंग स्टैंडों पर लगे होर्डिंग। आचार संहिता की उड़ रहीं हैं धज्जियां।
रीवा, मध्य प्रदेश: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...ये राहुल बाबा मुझे बहुत ताने देकर कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तिथी नहीं बताएंगे। आज मैं कहता हूं राहुल बाबा 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है।"
#WATCH रीवा, मध्य प्रदेश: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...ये राहुल बाबा मुझे बहुत ताने देकर कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तिथी नहीं बताएंगे। आज मैं कहता हूं राहुल बाबा 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है।" pic.twitter.com/spDEapi0Tr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
भिंड (मध्य प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटेर विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "गरीबों के लिए, गरीबों के घर में बिजील हो, रसोई गैस हो या आयुष्माण भारत कार्ड हो... डबल इंजन की सरकार ने दिया है।"
#WATCH भिंड (मध्य प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटेर विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक सभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा, "गरीबों के लिए, गरीबों के घर में बिजील हो, रसोई गैस हो या आयुष्माण भारत कार्ड हो... डबल इंजन की सरकार ने दिया है।" pic.twitter.com/qw79UQLEw2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
पिथौरागढ़: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलजीबी मेला 2023 के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "... बचपन से ही मुझे मेलों में जाने का बहुत शौक था... संचार की क्रांति होने के बाद मेले का स्वरूप भी बदल गया है... यह मेला पर्वतीय क्षेत्रों के आर्थिक एंव सांस्कृतिक विकास में अपना विशेष स्थान रखता है। साथ ही ये भारत, नेपाल और तिब्बत के व्यापार को बढ़ाने के अवसर प्रदान करता है... "
#WATCH पिथौरागढ़: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलजीबी मेला 2023 के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "... बचपन से ही मुझे मेलों में जाने का बहुत शौक था... संचार की क्रांति होने के बाद मेले का स्वरूप भी बदल गया है... यह मेला पर्वतीय क्षेत्रों के आर्थिक… pic.twitter.com/jIij4eFeKO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, "... हमें न केवल दिवाली के दौरान बल्कि पूरे साल प्रदूषण के मुद्दे पर बात करनी चाहिए। दिल्ली सरकार को बुनियादी ढांचे पर खर्च करने की ज़रूरत है। पिछले 9 वर्षों में धूल प्रदूषण पर कोई काम नहीं किया गया, कोई वैक्यूम क्लीनर या छिड़काव मशीनें नहीं लाई गईं और कोई कृत्रिम बारिश नहीं की गई। दिल्ली में 70% बच्चे नेब्युलाइज़र पर हैं..."
#WATCH दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, "... हमें न केवल दिवाली के दौरान बल्कि पूरे साल प्रदूषण के मुद्दे पर बात करनी चाहिए। दिल्ली सरकार को बुनियादी ढांचे पर खर्च करने की ज़रूरत है। पिछले 9 वर्षों में धूल प्रदूषण पर कोई काम नहीं किया गया, कोई… pic.twitter.com/8Pppk3UE8f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
छत्तीसगढ़: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राजिम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''उन्होंने (भूपेश बघेल) महादेव के नाम पर घोटाला किया है, अब महादेव उन्हें छोड़ेंगे नहीं... भूपेश बघेल आपका हिसाब देने का समय आ चुका है... चुनाव के पहले चरण में आप लोग(कांग्रेस) हार चुके हैं और दूसरे चरण के चुनाव में आपका हारना पक्का है... ''
#WATCH छत्तीसगढ़: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राजिम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''उन्होंने (भूपेश बघेल) महादेव के नाम पर घोटाला किया है, अब महादेव उन्हें छोड़ेंगे नहीं... भूपेश बघेल आपका हिसाब देने का समय आ चुका है... चुनाव के पहले चरण में आप लोग(कांग्रेस)… pic.twitter.com/Uym1fM4YjJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "... मैं आपके लिए नेता नहीं हूं, मैंने सरकार नहीं चलाई है परिवार चलाया है। बताइए मैं मुख्यमंत्री लगता हूं या भईया? मैंने बहनों में भेदभाव नहीं किया... बहन तो बहन होती है चाहें वह किसी भी जाति की हो..."
#WATCH उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "... मैं आपके लिए नेता नहीं हूं, मैंने सरकार नहीं चलाई है परिवार चलाया है। बताइए मैं मुख्यमंत्री लगता हूं या भईया? मैंने बहनों में भेदभाव नहीं किया... बहन तो बहन होती है चाहें वह किसी… pic.twitter.com/HkfkhOo974
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
कोरबा- CM भूपेश बघेल पाली तानाखार विधानसभा में कांग्रेस की चुनावी सभा, PM मोदी पर कसा तंज कहा मोदीजी जुमलेबाज़ हैं। CM बघेल ने कहा बीजेपी के सभी बड़े नेता छ्ग में निपट रहे। इस बार 75 पार कर पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही। कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज के बीजेपी में शामिल होने की बात पर कहा। यह पुरानी बात है इससे कांग्रेस पार्टी को कोई नुकसान नही होगा। महिला समूह को दी जाने वाली छूट व किसानों के कर्जा माफी से सरकार को होने वाले राजस्व के नुकसान को लेकर कहा- इससे सरकार को कोई नुकसान नही होगा। CM भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार के पक्ष लोगो से वोट देने की अपील की। चुनावी सभा मे बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
IBC24 Live News & Updates : मुंबई। सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का मंगलवार को निधन हो गया, उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली, वह लंबे समय से बीमार थे। उनका मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, उनका पार्थिव शरीर बुधवार को लखनऊ के सहारा शहर लाया जाएगा, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।
सुब्रत रॉय सहारा का जन्म 10 जून 1948 को हुआ था, वे भारत के प्रमुख कारोबारी और सहारा इंडिया परिवार के फाउंडर थे, उन्हें देशभर में ‘सहाराश्री’ के नाम से भी जाना जाता था। उनके निधन पर समाजवादी पार्टी ने शोक जताते हुए कहा कि सहाराश्री सुब्रत रॉय जी का निधन। अत्यंत दुखद, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें, शोकाकुल परिजनों को ये असीम दुख सहने का संबल प्राप्त हो।
Priyanka Gandhi Road Show Live Updates: रायपुर: छत्तीसगढ़ में दुसरे चरण के लिए मतदान का बुधवार को आखिर दिन है। ऐसे में मंगलवार को कांग्रेस ने राजधानी रायपुर में जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। एआईसीसी की महासचिव प्रियंका गाँधी ने रायपुर में रोड शो किया जिसमे अलग अलग विधानसभाओं के उम्मीदवार भी मौजूद रहे। इस रोड शो में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पीसीसी के प्रमुख दीपक बैज भी शामिल हुए।
रायपुर: India News Today 14 November Live Update : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को दो दिन ही रह गए हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों का चुनावी प्रचार-प्रसार भी जोरों पर है। प्रदेश में दिग्गजों का लगातार दौरा हो रहा है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रायपुर दौरे पर है और प्रियंका गांधी का रायपुर में रोड शो शुरू हो चूका है।
India News Today 14 November Live Update : PM Modi reached Jhabua: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को मतदान होने हैं। मतदान को केवल दो दिन रह गए हैं। ऐसे में सभी पार्टियां जोरो-शोरो से प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। इसी बाच आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के तमाम सारे दिग्गज एमपी-सीजी के दौरे पर है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी झाबुआ पहुंचे। यहां जनसभा को कर रहें संबोधित।
JP Nadda Raisen Visit: रायसेन। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को मतदान होने हैं। मतदान को केवल दो दिन रह गए हैं। ऐसे में सभी पार्टियां जोरो-शोरो से प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। इसी बाच आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के तमाम सारे दिग्गज एमपी-सीजी के दौरे पर है। इसी कड़ी में आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रायसेन पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा के पक्ष में सभा को सम्बोधित कर रहें है।
India News Today 14 November Live Update: शाजापुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपका उत्सास अद्भुत है। मध्यप्रदेश में इस भाजपा की सरकार बनाएंगे। पीएम के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह है।
India News Today 14 November Live Update : ये चुनाव है मध्य प्रदेश के विकास को डबल रफ्तार देने का…ये चुनाव है कांग्रेस के लूट और भ्रष्टाचार को फिर कभी मध्य प्रदेश की तिजोरी पर हाथ न लगाने देने का। कांग्रेस का पंजा छिनना जानता है, लूटना जानता है। आपका तो अनुभव है जहां जहां कांग्रेस आई, तबाही लाई: म.प्र. के बैतूल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी
मुंबई : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ताज़ा आईसीसी रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाकर वनडे क्रिकेट में दुनिया के पांचवें नंबर के बल्लेबाज़ बन गए हैं। श्रेयस अय्यर 5 स्थान की छलांग लगाकर फखर ज़मान (पाकिस्तान) के साथ संयुक्त रूप से 13वें स्थान पर जबकि केएल राहुल 24वें से 17वें स्थान पर पहुंच गए। वहीं, शुभमन गिल शीर्ष पर बरकरार हैं।
रायपुर, छत्तीसगढ़: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "...राहुल गांधी को जो स्क्रिप्ट देते हैं वे वही स्क्रिप्ट पढ़ लेते हैं...प्रधानमंत्री ने जो कहा(मुर्खों के सरदार वाला बयान) है वह सभी को पता है, सबके मन में भी वही है... राहुल जी क्या जनता हैं? एक व्यक्ति ने कहा था इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा लेकिन वो समय जा चुका है... भारत की जनता राहुल गांधी के साथ अपने आप को एक नहीं समझती है..."
रायपुर: प्रधानमंत्री के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "प्रधानमंत्री का अहंकार इतना बढ़ गया है कि अब वे आम जनता को गाली दे रहे हैं।"
#WATCH रायपुर: प्रधानमंत्री के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "प्रधानमंत्री का अहंकार इतना बढ़ गया है कि अब वे आम जनता को गाली दे रहे हैं।" pic.twitter.com/SJkf1QhyoU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "भूपेश बघेल अपनी चिंता करें। छत्तीसगढ़ में चुनाव का अंतिम दौर है... एक स्पष्ट संकेत और राजनीतिक माहौल दिखाई दे रहा है। भूपेश बघेल की सरकार का जाना तय है। भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और विशेषकर महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न के कारण जनता सरकार से काफी नाराज है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी की विभिन्न गारंटियों के प्रति प्रदेश की जनता की आस्था बढ़ रही है... भूपेश बघेल हार के डर से बौखलाहट में इस तरह के अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।"
सक्ती : विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क किया जा रहा है , सक्ती विधानसभा में भी कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. चरणदास महंत व उनके पत्नी ज्योत्सना महंत भी जनसंपर्क कर रहे हैं , मगर ग्रामीण क्षेत्रों में डॉ. चरण दास महंत का लगातार विरोध देखने को मिल रही है , इतना ही नहीं विरोध का वीडियो भी सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहा है।
कोरबा: जिले में मारपीट की वारदात बढ़ती जा रही है कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोतीसागरपारा में तलवार से हमला करने की जो घटना हुई है उसके पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना में संजू सारथी और विजय को चोट आई है।
इंदौर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन का बड़ा बयान,
मध्य प्रदेश में बीजेपी के लिए संघर्ष की स्थिति,
कांग्रेस और भाजपा दोनों ही जनता के मन को पढ़ने में असफल,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर बोले,
प्रधानमंत्री के रोड शो का पड़े का प्रभाव
मध्य प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार इस सवाल पर बोले,
दोनों पार्टियों के लिए संघर्ष की स्थिति फिलहाल बीजेपी का पलड़ा भारी
जनता मौन है ये किसी के लिए फायदा और किसके लिए नुकसान लाएगी ।
ग्वालियर
शहरकाजी ने मुस्लिम समाज से अपील,
अब्दुल अजीज कादरी ने की अपील,
ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील,
ग्वालियर-चंबल के मतदाता, अपने-अपने घरों से निकलकर वोट का इस्तेमाल करें,
जो मजबूत राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र चुनने के लिए हमें अधिकार देती है,
देश, राज्य ओर शहर के विकास के लिए वोट दें।
रायपुर बेकिंग ,
प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए काफी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता, महिलाएं और बच्चे आजाद चौक पहुंचे,
कुछ देर में प्रियंका गांधी का रोड शो आजाद चौक पहुंचेगा,
आजाद चौक से सदर बाजार जाने वाले मार्ग को किया गया बंद,
ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट,
जबलपुर@केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन
मैं बनिए का बेटा हूं हिसाब लेकर आया हूं कांग्रेस ने 2 लाख करोड़ का बजट दिया था
मोदी जी ने एमपी के बजट को बढ़ाकर 6 लाख 33 हजार करोड़ करने का काम किया है
डबल इंजन की सरकार बनने पर किसानों को हर साल 12 हजार रुपए मिलेगा
जबलपुर@केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन
संस्करधानी जबलपुर की पवित्र धरती को प्रणाम करता हूं
जबलपुर 1857 की क्रांति,मुगलों के संघर्ष का केंद्र रहा है
राजा रघुनाथ शाह,शंकरशाह और रानी दुर्गवती ने दुश्मनों के दांत खट्टे करने का काम किया
मैं जबलपुर की पिसनहारी मढ़िया की धर्मशाला में 11 दिनों तक जवानी के दिनों में रहा
राकेश सिंह को उम्मीदवार बनाने का कारण है चुनाव महत्वपूर्ण है
आपके वोट से दो काम होगें,17 तारीख को वोट देने पर एमपी में बीजेपी की सरकार बनेगी,और 24 में देश मे मोदी जी की सरकार बनेगी
कांग्रेस परिवादवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ाने वाली है
नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "2003 में यही प्रदेश बीमारू राज्य कहलाता था। ब से बिहार, म से मध्य प्रदेश, र से राजस्थान, उ से उत्तर प्रदेश, ये बीमारू राज्य कहलाते थे। आज हम गौरव के साथ कह सकते हैं कि ये राज्य बीमारू नहीं बेमिसाल बन गया है और ये भाजपा के शासन का नतीजा है... "
इंदौर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे इंदौर अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट
इंदौर में होना है प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो
बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक होना है रोड शो
बैतूल शाजापुर और झाबुआ में सभा समाप्त कर पहुंचे इंदौर
इंदौर एयरपोर्ट से सीधा बड़ा गणपति के लिए होंगे रवाना
ग्वालियर- केशव प्रसाद मौर्य का बयान- UP कांग्रेस मुक्ति की ओर बढ़ चुका है। मध्यप्रदेश में भी यही हाल हो रहा: केशव। यह निर्णायक चुनाव है, 2024 का सेमी फाइनल है। कांग्रेस भ्रष्ट्राचार की अम्मा है: केशव प्रसाद मौर्य। मध्यप्रदेश की अलग अलग योजना चल रही है। 30 लाख करोड़ रुपए MP की योजना में दिया है। ग्वालियर ग्रामीण का कांग्रेस प्रत्याशी तो हिस्ट्रीशीटर है। तो आप इस प्रत्याशी को विधानसभा भेजोगे।
जम्मू-कश्मीर: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण के भर्ती परीक्षाओं में सिर ढकने के प्रतिबंध वाले फैसले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "क्या पहनते हैं, किस तरह पहनते हैं इसपर सरकार को दखल क्यों दें?... फसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि कांग्रेस की सरकार में इस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं, मैं कांग्रेस के आलाकमान से गुजारिश करूंगा कि कर्नाटक में जो ऑर्डर जारी हुआ है इसपर पुन: विचार करें।"
#WATCH जम्मू-कश्मीर: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण के भर्ती परीक्षाओं में सिर ढकने के प्रतिबंध वाले फैसले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "क्या पहनते हैं, किस तरह पहनते हैं इसपर सरकार को दखल क्यों दें?... फसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि कांग्रेस की सरकार में इस… pic.twitter.com/XnYU5b8dcY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "... जहां-जहां भाजपा का राज है, वहां-वहां यदुवंशियों को खंडित किया जा रहा है... कृष्ण भगवान ने जैसे कमजोर लोगों और प्राणियों की रक्षा की उसी तरह से हमारी गठबंधन की सरकार में 75% आरक्षण दिया गया। इसके अलावा लाखों लोगों को भी शिक्षक बनाया गया है और लाखों बहाली होने वाली है... हमारे शासन के पहले कमजोर तबके के लोगों को मतदान करने नहीं दिया जाता था... "
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "... जहां-जहां भाजपा का राज है, वहां-वहां यदुवंशियों को खंडित किया जा रहा है... कृष्ण भगवान ने जैसे कमजोर लोगों और प्राणियों की रक्षा की उसी तरह से हमारी गठबंधन की सरकार में 75% आरक्षण दिया गया। इसके… pic.twitter.com/2RVSJgoMu8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "हाजीपुर में जो केंद्रीय राज्य मंत्री हैं, वे हमारी पार्टी में शामिल होने के लिए अप्रोच करते थे। भाजपा ने उन्हें यादवों का मुख्यमंत्री बनाने की बात की थी... वे कहते थे की लालू यादव ने राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना दिया, राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री नहीं बनाते तो क्या तुम्हारी बीवी को मुख्यमंत्री बनाते? राबड़ी देवी नहीं होती तो आज RJD, हमारी सरकार नहीं होती... "
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "हाजीपुर में जो केंद्रीय राज्य मंत्री हैं, वे हमारी पार्टी में शामिल होने के लिए अप्रोच करते थे। भाजपा ने उन्हें यादवों का मुख्यमंत्री बनाने की बात की थी... वे कहते थे की लालू यादव ने राबड़ी देवी को… pic.twitter.com/TlO6WaMlWc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
रायपुर। प्रियंका गांधी के रोड शो को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री का बयान, किसी भी राजनीतिक रैली के लिए रास्ते पहले से बंद नहीं किए जाते हैं, यहां की जिला और पुलिस प्रशासन अति कर रही है, यदि प्रशासन लोगों को परेशान करेगी तो भुगतने के लिए तैयार रहे, प्रियंका गांधी को जवाब देना चाहिए , छत्तीसगढ़ की महिलाएं शराबबंदी का इंतजार कर रही है, रायपुर शहर को कांग्रेस ने 5 सालों में नर्क बना दिया है, लड़की हूं लड़ सकती हूं तो छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ अनाचार क्यों..?
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल द्वारा रायगढ़ और कोरिया को संभाग बनाने की घोषणा पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान, कहा- ये घोषणा पत्र में कुछ नहीं कर पाए, राहुल, प्रियंका और खड़गे जी की 17 गारंटी कुछ नहीं कर पाई, पहले 15 हजार की घोषणा और अब संभाग बनाने की बात कह रहे, जब सरकार में थे तो क्यों नहीं बनाया..? अब जो भी घोषणाएं हैं, वह तुगलकी घोषणाएं है, सीएम की घोषणा पर कोई विश्वास नहीं करेगा।
केशव प्रसाद मौर्य बोले, उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुक्ति की ओर बढ़ चुका है, मध्य प्रदेश में भी यही हाल हो रहा है, ये चुनाव निर्णायक चुनाव है, 2024 का सेमी फाइनल है, कांग्रेस भ्रष्ट्राचार की अम्मा है, मध्य प्रदेश की अलग अलग योजना चल रही है, 30 लाख करोड़ रुपए, मध्य प्रदेश की योजना में दिया गया है, ग्वालियर ग्रामीण का कांग्रेस प्रत्याशी तो हिस्ट्रीशीटर है, तो आप इसे विधानसभा भेजोगे ?
बेमेतरा- मुख्यमंत्री भुपेश बघेल पहुंचे बेमेतरा के नवागढ़। कांग्रेस के लिए मांगा वोट। छग की कांग्रेस सरकार की किसान हितैसी योजनाओं से कराया अवगत। केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना। मुख्यमंत्री के साथ नवागढ़ प्रत्याशी गुरुरुद्र कुमार रहे मौजूद।
मनेन्द्रगढ़। केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का बयान। बहरासी में आयोजित भाजपा की सभा में कहा- चांग भखार को जिला बनाया जायेगा। सतपाल महराज ने बताया है कि नरेंद्र मोदी, रमन सिंह और अरुण साव ने जिले की घोषणा करने को कहा है। साथ ही कोटाडोल को अलग से ब्लॉक बनाने की भी घोषणा की। जिला और ब्लाक बन जाने के बाद क्षेत्र में भरपूर विकास होगा।
भिंड (मध्य प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटेर विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "गरीबों के लिए, गरीबों के घर में बिजली हो, रसोई गैस हो या आयुष्मान कार्ड हो... डबल इंजन की सरकार ने दिया है।"
#WATCH भिंड (मध्य प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटेर विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक सभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा, "गरीबों के लिए, गरीबों के घर में बिजली हो, रसोई गैस हो या आयुष्मान कार्ड हो... डबल इंजन की सरकार ने दिया है।" pic.twitter.com/LEAaEsMHqp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
सीध-चुरहट विस में BJP कांगेस के बीच तेज हुई राजनीति सरगर्मियां। BJP प्रत्यशी की पत्नी चुनाव प्रचार के दौरान किया हंगामा। कांग्रसीयों को देख किया गांव मे किया हंगामा। कांगेस नेता भारत सिंह के गाड़ी से10 हजार के लिफाफा पुलिस ने किया जप्त। जिसके बाद से तेज हुई है राजनीतिक सरगर्मियां। कांग्रेस ने BJP के इसारे पर पुलिस पर काम करने का लगाया है आरोप।
सारंगढ़- अनियंत्रित ट्रेलर ने साइकिल सवार व्यक्ति को मारी ठोकर। व्यक्ति की घटना स्थल पर ही हुई मौत।। ग्रामीणों और परिजनों ने रायगढ़ सारंगढ़ NH किया चक्काजाम। घटना के बाद से गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने रायगढ़ सारंगढ़ नेशनल।
झाबुआ, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस के पंजे को मिलेगी करारी हार, एमपी चुनेगा भाजपा बार-बार... कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी समाज को वोट बैंक के रूप में ही देखा है। डबल इंजन की सरकार ने आदिवासी समाज के लिए निरंतर काम किया है... कांग्रेस जब सत्ता में थी तब पिछड़े क्षेत्रों से सिर्फ भुखमरी की तस्वीरें आती थी, कुपोषित बच्चों की तस्वीरें आती थी, कांग्रेस के नेता आदिवासी समाज के साथ तस्वीर खींचवाकर उनकी गरीबी और बदहाली दिखाते थे, यह ड्रामा नाना, दादी, पिता सभी ने किया।"
#WATCH झाबुआ, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस के पंजे को मिलेगी करारी हार, एमपी चुनेगा भाजपा बार-बार... कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी समाज को वोट बैंक के रूप में ही देखा है। डबल इंजन की सरकार ने आदिवासी समाज के लिए निरंतर काम किया है... कांग्रेस जब सत्ता में… pic.twitter.com/3VK0uqPcOP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
दतिया-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना प्रचार प्रसार का अड्डा। स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार के दोनों तरफ लगे चुनाव प्रचार प्रसार के होर्डिंग। स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य दरवाजे से सटे होर्डिंग स्टैंडों पर लगे होर्डिंग। आचार संहिता की उड़ रहीं हैं धज्जियां।
रीवा, मध्य प्रदेश: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...ये राहुल बाबा मुझे बहुत ताने देकर कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तिथी नहीं बताएंगे। आज मैं कहता हूं राहुल बाबा 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है।"
#WATCH रीवा, मध्य प्रदेश: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...ये राहुल बाबा मुझे बहुत ताने देकर कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तिथी नहीं बताएंगे। आज मैं कहता हूं राहुल बाबा 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है।" pic.twitter.com/spDEapi0Tr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
भिंड (मध्य प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटेर विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "गरीबों के लिए, गरीबों के घर में बिजील हो, रसोई गैस हो या आयुष्माण भारत कार्ड हो... डबल इंजन की सरकार ने दिया है।"
#WATCH भिंड (मध्य प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटेर विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक सभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा, "गरीबों के लिए, गरीबों के घर में बिजील हो, रसोई गैस हो या आयुष्माण भारत कार्ड हो... डबल इंजन की सरकार ने दिया है।" pic.twitter.com/qw79UQLEw2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
पिथौरागढ़: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलजीबी मेला 2023 के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "... बचपन से ही मुझे मेलों में जाने का बहुत शौक था... संचार की क्रांति होने के बाद मेले का स्वरूप भी बदल गया है... यह मेला पर्वतीय क्षेत्रों के आर्थिक एंव सांस्कृतिक विकास में अपना विशेष स्थान रखता है। साथ ही ये भारत, नेपाल और तिब्बत के व्यापार को बढ़ाने के अवसर प्रदान करता है... "
#WATCH पिथौरागढ़: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलजीबी मेला 2023 के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "... बचपन से ही मुझे मेलों में जाने का बहुत शौक था... संचार की क्रांति होने के बाद मेले का स्वरूप भी बदल गया है... यह मेला पर्वतीय क्षेत्रों के आर्थिक… pic.twitter.com/jIij4eFeKO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, "... हमें न केवल दिवाली के दौरान बल्कि पूरे साल प्रदूषण के मुद्दे पर बात करनी चाहिए। दिल्ली सरकार को बुनियादी ढांचे पर खर्च करने की ज़रूरत है। पिछले 9 वर्षों में धूल प्रदूषण पर कोई काम नहीं किया गया, कोई वैक्यूम क्लीनर या छिड़काव मशीनें नहीं लाई गईं और कोई कृत्रिम बारिश नहीं की गई। दिल्ली में 70% बच्चे नेब्युलाइज़र पर हैं..."
#WATCH दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, "... हमें न केवल दिवाली के दौरान बल्कि पूरे साल प्रदूषण के मुद्दे पर बात करनी चाहिए। दिल्ली सरकार को बुनियादी ढांचे पर खर्च करने की ज़रूरत है। पिछले 9 वर्षों में धूल प्रदूषण पर कोई काम नहीं किया गया, कोई… pic.twitter.com/8Pppk3UE8f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
छत्तीसगढ़: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राजिम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''उन्होंने (भूपेश बघेल) महादेव के नाम पर घोटाला किया है, अब महादेव उन्हें छोड़ेंगे नहीं... भूपेश बघेल आपका हिसाब देने का समय आ चुका है... चुनाव के पहले चरण में आप लोग(कांग्रेस) हार चुके हैं और दूसरे चरण के चुनाव में आपका हारना पक्का है... ''
#WATCH छत्तीसगढ़: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राजिम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''उन्होंने (भूपेश बघेल) महादेव के नाम पर घोटाला किया है, अब महादेव उन्हें छोड़ेंगे नहीं... भूपेश बघेल आपका हिसाब देने का समय आ चुका है... चुनाव के पहले चरण में आप लोग(कांग्रेस)… pic.twitter.com/Uym1fM4YjJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "... मैं आपके लिए नेता नहीं हूं, मैंने सरकार नहीं चलाई है परिवार चलाया है। बताइए मैं मुख्यमंत्री लगता हूं या भईया? मैंने बहनों में भेदभाव नहीं किया... बहन तो बहन होती है चाहें वह किसी भी जाति की हो..."
#WATCH उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "... मैं आपके लिए नेता नहीं हूं, मैंने सरकार नहीं चलाई है परिवार चलाया है। बताइए मैं मुख्यमंत्री लगता हूं या भईया? मैंने बहनों में भेदभाव नहीं किया... बहन तो बहन होती है चाहें वह किसी… pic.twitter.com/HkfkhOo974
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
कोरबा- CM भूपेश बघेल पाली तानाखार विधानसभा में कांग्रेस की चुनावी सभा, PM मोदी पर कसा तंज कहा मोदीजी जुमलेबाज़ हैं। CM बघेल ने कहा बीजेपी के सभी बड़े नेता छ्ग में निपट रहे। इस बार 75 पार कर पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही। कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज के बीजेपी में शामिल होने की बात पर कहा। यह पुरानी बात है इससे कांग्रेस पार्टी को कोई नुकसान नही होगा। महिला समूह को दी जाने वाली छूट व किसानों के कर्जा माफी से सरकार को होने वाले राजस्व के नुकसान को लेकर कहा- इससे सरकार को कोई नुकसान नही होगा। CM भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार के पक्ष लोगो से वोट देने की अपील की। चुनावी सभा मे बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।