स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए अपने नैदानिक परीक्षण तंत्र का विस्तार करेगा आईसीएमआर
स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए अपने नैदानिक परीक्षण तंत्र का विस्तार करेगा आईसीएमआर
नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) आईसीएमआर ने अपने भारतीय नैदानिक परीक्षण और शिक्षा नेटवर्क (इंटेंट) का विस्तार करने की योजना बनाई है और दवाओं व उपकरणों के लिए नियामक नैदानिक परीक्षणों के समन्वय के वास्ते सार्वजनिक तथा निजी चिकित्सा अनुसंधान संस्थानों से निविदाएं आमंत्रित की हैं।
अभिरुचि की ये अभिव्यक्तियां राष्ट्रीय नेटवर्क के विकास में मदद करेंगी जिसमें 47 संस्थान शामिल हैं जिनमें सार्वजनिक और निजी मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और आईसीएमआर संस्थानों सहित शोध संस्थान शामिल हैं।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बड़े, निर्णायक, विनियमन अनुपालन नैदानिक परीक्षणों का संचालन करके राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के स्वास्थ्य मुद्दों के साक्ष्य-आधारित और सांस्कृतिक रूप से संवेदनशील समाधान प्रदान करने के व्यापक लक्ष्य के साथ मेडिकल कॉलेजों और अनुसंधान संस्थानों के एक तंत्र, ‘इंटेंट’ की स्थापना की।
यह तंत्र भारतीय शोधकर्ताओं के लिए नैदानिक परीक्षणों के लिए संपूर्ण समाधान प्रदान करने में जुटा है।
एक आधिकारिक दस्तावेज में कहा गया,“आईसीएमआर अब राष्ट्रीय तंत्र का विस्तार करने की योजना बना रहा है और तदनुसार ‘इंटेंट’ गतिविधियों में योगदान देने के लिए भारत में सार्वजनिक और निजी चिकित्सा अनुसंधान संस्थानों से रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) आमंत्रित करता है।”
भाषा प्रशांत माधव
माधव

Facebook



