IED material found in Delhi may be part of consignment dropped by Pak drone: official

दिल्ली में मिले IED के पीछे पाकिस्तान कनेक्शन, जांच में सामने आई ये बड़ी बात, जल्द होगा बड़ा खुलासा

दिल्ली में मिले आईईडी की सामग्री पाक के ड्रोन द्वारा गिराई गई खेप का हिस्सा हो सकती है: अधिकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : January 18, 2022/1:52 am IST

नयी दिल्ली, (भाषा) दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में हाल में मिले आईईडी में प्रयुक्त विस्फोटक सामग्री के पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा पंजाब और जम्मू कश्मीर में गिराई गई खेप का हिस्सा होने का संदेह जताया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: बदमाशों की अब खैर नहीं… पुलिस ने बनाई टॉप10 बदमाशों की लिस्ट, जुटाई जा रही जानकारियां

उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में हुई बरामदगी और मंडी में मिले आईईडी में आरडीएक्स के इस्तेमाल के चलते इस मामले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की भूमिका के संकेत मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंटः धोती-कुर्ता पहनकर बल्लेबाजों ने लगाए चौके-छक्के, संस्कृत में हो रही कमेंट्री

गणतंत्र दिवस से पहले 14 जनवरी को गाजीपुर फूल मंडी में आईईडी मिला था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”आईईडी मिलने के बाद जांच के तहत गाजीपुर फूल मंडी से जुड़े लगभग 40 लोगों से पूछताछ की गई है। हालांकि, हमें अभी तक मामले में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।”

यह भी पढ़ें: इन दो जिलों के स्कूली बच्चों को साइकिल खरीदने के लिए अब दिए जाएंगे ई- वाउचर, अन्य जिलों के लिए जारी होगा टेंडर