‘2024 में गैर BJP सरकार बनी तो किसानों को देंगे फ्री बिजली‘, मुख्यमंत्री ने किया जनता से वादा

‘2024 में गैर BJP सरकार बनी तो किसानों को देंगे फ्री बिजली‘, मुख्यमंत्री ने किया जनता से वादा

अपनी अलग पार्टी बनाएंगे यहां के सीएम, कल करेंगे ऐलान...

Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: September 6, 2022 2:57 pm IST

CM KCR addressed a rally : हैदराबाद – 2024 के चुनाव को देखते हुए विपक्षी सभी राजनैतिक दलों ने बीजेपी को मात देने की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। दिल्ली सरकार के तर्ज पर अब तेलंगाना में वायदो का सिलासिला शुरू हो चुका है। एक ओर जहां आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फ्री बिजली के वादों पर दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाई है तो वहीं फ्री बिजली देने का वादा गुजरात में भी केजरीवाल के द्वारा किया जा रहा है। वहीं ऐसे ही वादे हैदराबाद में भी सुनने को मिले। राजनीतिक दलों द्वारा मुफ्त में दी जाने वाली सुविधाओं के बहस के बीच, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को देश के सभी किसानों को ‘मुफ्त’ बिजली आपूर्ति प्रदान करने की घोषणा की है। केसीआर ने तेलंगाना के निजामाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर 2024 में गैर बीजेपी सरकार बनती है तो देश के किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : प्रदेश में फैल सकता है यह खतरनाक संक्रमण, स्वास्थ्य विभाग ने इतने जिलों को किया चिन्हित 

CM KCR addressed a rally : मुख्यमंत्री की यह घोषणा 26 अगस्त को उच्चतम न्यायालय द्वारा मुफ्त उपहार मामले को तीन न्यायाधीशों की पीठ के पास भेजने के कुछ दिनों बाद हुई, जिसमें कहा गया था कि चुनाव अभियानों के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा दिए गए मुफ्त उपहारों के मुद्दे पर व्यापक बहस की आवश्यकता है। शीर्ष अदालत का यह आदेश राजनीतिक दलों द्वारा दिए जाने वाले मुफ्त उपहारों के खिलाफ दायर याचिकाओं पर आया है। केसीआर ने दावा किया कि अगले आम चुनावों के बाद भारत में एक ‘गैर-भाजपा झंडा’ फहराया जाएगा, उन्होंने कहा कि केंद्र में विपक्ष सत्ता में आएगा।

read more : MP Gangster Act : प्रदेश सरकार बढ़ाने जा रही गैंगस्टर एक्ट का दायरा, जुड़ सकती है ये नई धाराएं 

CM KCR addressed a rally : केसीआर ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा-‘2024 के लोकसभा चुनाव के बाद, हम भारत में गैर-बीजेपी झंडा फहराते देखेंगे। दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी। आज निजामाबाद से, मैं देश के सभी किसानों को मुफ्त बिजली आपूर्ति की घोषणा कर रहा हूं, अगर गैर-भाजपा सरकार सत्ता में आता है।’


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years