Javed Akhtar : “अगर पाकिस्तान और नरक में से किसी एक को चुनना हो, तो मैं नरक को चुनूंगा”, गीतकार जावेद अख्तर ने क्यों कही ये बात…जानें

Javed Akhtar : उन्होंने कहा,'एक पक्ष कहता है 'तुम काफिर (नास्तिक) हो और नरक में जाओगे। दूसरा पक्ष कहता है, 'जिहादी, पाकिस्तान जाओ'। अगर पाकिस्तान और नरक के बीच चुनाव करना हो, तो मैं नरक में जाना पसंद करूंगा।'

Javed Akhtar : “अगर पाकिस्तान और नरक में से किसी एक को चुनना हो, तो मैं नरक को चुनूंगा”, गीतकार जावेद अख्तर ने क्यों कही ये बात…जानें

image source: ndvt

Modified Date: May 18, 2025 / 06:52 pm IST
Published Date: May 18, 2025 5:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दोनों तरफ से मुझे गाली दी जाती है : Javed Akhtar 
  • 'एक पक्ष कहता है 'तुम काफिर (नास्तिक) हो और नरक में जाओगे। दूसरा पक्ष कहता है, 'जिहादी, पाकिस्तान जाओ' : Javed Akhtar 

नयी दिल्ली: Javed Akhtar  प्रसिद्ध गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने कहा है कि अगर कभी ऐसा वक्त आया, जब उन्हें पाकिस्तान और नरक में से किसी एक को चुनना पड़ा, तो वह नरक को चुनेंगे। अख्तर (80) ने यह बात शनिवार रात को मुंबई में शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत की पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कही। इस कार्यक्रम में अख्तर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के कट्टरपंथी रोज उन्हें गालियां देते हैं।

अख्तर ने दर्शकों की तालियों के शोर के बीच कहा, ‘किसी दिन मैं आपको सोशल मीडिया मंच ट्विटर (अब ‘एक्स’) का अपना अकाउंट और व्हाट्सएप दिखाऊंगा। दोनों तरफ से मुझे गाली दी जाती है। मैं कृतघ्न नहीं हूं, इसलिए मैं कहूंगा कि ऐसे लोग भी हैं जो मेरी बातों की सराहना करते हैं, मुझे प्रोत्साहित करते हैं। लेकिन यह सच है कि यहां और वहां दोनों जगह के कट्टरपंथी मुझे गाली देते हैं। यह सही है। अगर उनमें से कोई मुझे गाली देना बंद कर दे, तो यह मेरे लिए चिंता की बात होगी।

उन्होंने कहा,’एक पक्ष कहता है ‘तुम काफिर (नास्तिक) हो और नरक में जाओगे। दूसरा पक्ष कहता है, ‘जिहादी, पाकिस्तान जाओ’। अगर पाकिस्तान और नरक के बीच चुनाव करना हो, तो मैं नरक में जाना पसंद करूंगा।’

 ⁠

read more:  अदाणी ने पनडुब्बी रोधी युद्ध समाधान विकसित करने के लिए स्पार्टन के साथ साझेदारी की

read more:  मोदी सरकार किसानों के लिए की जा रही उपराष्ट्रपति की अपील को लगातार नजरअंदाज कर रही: रमेश


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com