Lakhpati made from this note of 1 rupee, know what to do

1 रुपए का ये पुराना नोट है.. तो कोई रोक नहीं सकता लखपति बनने से, जानें क्या करना होगा

Lakhpati made from this note of 1 rupee : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर 1 रुपए के नोट को छोड़कर देश में मौजूद बाकी नोटों के मूल्य के लिए जिम्मेदार होते हैं

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : May 25, 2022/9:24 am IST

नई दिल्ली। 1 Rupee old note price  : हर किसी की चाहत लखपति बनने की होती है। अगर आपके पास 1 रुपए का ये पुराना नोट है तो आप भी एक झटके में ही लखपति बन सकते हैं। मालूम होगा कि प्रत्येक नोट का अपना एक अलग और अनूठा मूल्य होता है। यही वजह है कि इस नोट के बदले आपको भारी भरकम रुपए मिलेंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: डेयरी किसानों को बड़ा तोहफा, दूध खरीद के दाम में 55 रुपये की बढ़ोतरी, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान

मालूम होगा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर 1 रुपए के नोट को छोड़कर देश में मौजूद बाकी नोटों के मूल्य के लिए जिम्मेदार होते हैं क्योंकि एक रुपये के नोट पर भारत के वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते हैं।

यह भी पढ़ें: हिमालयन ट्रैकिंग से लौटे NH Goel World School के छात्र, रायपुर एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

क्या करना होगा जानिए यहां Lakhpati made from this note of 1 rupee  :  अगर आपके पास 1 रुपए का पुराना नोट है तो आप भी घर बैठे लखपति बन सकते हैं। बता दें कि कई वेबसाइट ऐसे रेयर नोट और सिक्कों की नीलामी का काम करती हैं। इसके लिए सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक OLX है। आपको अपना लॉगिन आईडी बनाना होगा और अपने सिक्के की नीलामी करनी होगी। इसके बाद कोई भी indiamart.com पर अपनी आईडी बनाकर सिक्कों की नीलामी कर सकता है। नीलामी के लिए आपको अपने सिक्के की एक फोटो शेयर करनी होगी।

यह भी पढ़ें: जातियों के भरोसे मिशन-2023! विधानसभा चुनाव से पहले सभी जातियों को साधने में जुटी कांग्रेस, रिपोर्ट के आधार पर बनेगी रणनिति

आपको एक उदाहरण बताते है.. स्टेप 1: www.olx.com पर जाएं. स्टेप 2: वेबसाइट पर खुद को ‘विक्रेता’ के रूप में पंजीकृत करें। हालांकि, यदि आप प्लेटफॉर्म पर पहले से पंजीकृत विक्रेता हैं, तो आप सीधे लॉग इन कर सकते हैं। स्टेप 3: लॉग इन करने पर, आपको नोट के लिए एक सूची बनानी होगी। आपको सूची में अपने नोट की एक स्पष्ट तस्वीर अपलोड करनी होगी ताकि आपके विज्ञापन वास्तविक दिखें. आपको वह कीमत भी सेट करनी होगी जिस पर आप नोट बेचना चाहते हैं। स्टेप 4: एक बार जब आपकी लिस्टिंग लाइव हो जाएगी, तो पुराने नोट और सिक्के एकत्र करने के शौकीन लोग आपसे संपर्क करना शुरू कर देंगे। स्टेप 5: आप अपने सिक्के को मनचाहे मूल्य पर बेचने के लिए खरीदारों के साथ बातचीत कर सकते हैं।

 
Flowers